{"_id":"67bc5c5e178507364f08097c","slug":"video-public-works-minister-vikramaditya-singh-inspected-the-under-construction-bus-stand-in-hamirpur","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया हमीरपुर के निर्माणाधीन बस अड्डे का निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया हमीरपुर के निर्माणाधीन बस अड्डे का निरीक्षण
लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार के दिन हमीरपुर में निर्माणाधीन बस अड्डा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों वे बस अड्डा की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी। जिस नक्शे पर अड्डा बनाया जा रहा है उसको भी मंत्री ने देखा तथा कार्य पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि इस बस अड्डा के लिए अभी तक 60 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। हालांकि, बाद में जरूरत मुताबिक इसके बजट में वृद्धि संभव है। उन्होंने कहा कि ज्वालाजी में बन रहे सुख आश्रय प्रोजेक्ट का भी उन्होंने निरीक्षण किया है। वहां पर बेहतर ढंग से कार्य चल रहा है तथा लगभग एक साल में कार्य पूरा होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सुख आश्रय प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है तथा कार्य तेज गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि नादौन में बन रहा इंडोर खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसका भी निरीक्षण किया गया तथा पाया गया कि यहा बेहतर क्वालिटी का काम चल रहा है। बहुत जल्द यह भी बनकर तैयार हो जाएगा। यहां पर कबड्डी, वालीबाल, स्वीमिंग पुल सहित अन्य खेल गतिविधियों के आयोजन का प्रावधान रहेगा। प्रदेश में सड़कों की खस्ता हालत पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कई सड़कों का मेंटेंनेस का कार्य चल रहा है। प्रदेश सरकार सड़कों की स्थिति को बेहतर बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द प्रदेश सरकार का नया बजट पेश होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।