{"_id":"664b351eab490e11b501b44f","slug":"video-satpal-raizada-said-anurag-hugged-the-one-who-despised-his-father","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा बोले- पिता का तिरस्कार करने वाले को अनुराग ने लगा लिया गले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा बोले- पिता का तिरस्कार करने वाले को अनुराग ने लगा लिया गले
लोकसभा क्षेत्र मंडी के साथ अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में नेताओं के बयानों से सियासी पारा चढ़ने लगा है। संसदीय क्षेत्र हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर तीखा जुबानी हमला बोला है। चुनाव जीतने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिता को बुरा कहने वाले को गले लगा लिया। आखिर महज चुनाव जीतने के लिए क्या इतना गिरना जरूरी है। भोरंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रत्याशी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर यह निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वह फौजी के बेटे हैं। यदि उनके पिता के मान सम्मान को किसी ने ठेस पहुंचाई होती तो वह कभी ऐसे नेता को गले नहीं लगाते। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल एक बुजूर्ग होने के नाते पूजनीय है। जिस व्यक्ति ने धूमल को मंच से भला बुरा कहा उसे महज चुनावों में जीत के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गले लगा लिया। उन्होंने कहा कि बिके हुए नेता चुनाव नहीं जिताते हैं। चुनाव जनता के बूते जीते जाते हैं। केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। बिके हुए विधायकों को भाजपा ने टिकट दिए हैं। कांग्रेस सरकार को गिराने का नाकाम प्रयास भाजपा ने किया है। हमीरपुर जिला में इन नेताओं के खिलाफ आक्रोश है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि विधानसभा उपचुनावों के साथ लोकसभा चुनावों में पार्टी जीत हासिल करेगी। भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि जब केंद्रीय मंत्री से हमीरपुर की उपलब्धियों के बारे में सवाल पूछा जाता है तो वह कहते हैं कि यह चुनाव हमीरपुर का नहीं बल्कि देश का है। वह भाजपा प्रत्याशी से सवाल पूछना चाहते हैं कि क्याक्या हमीरपुर और हिमाचल देश का हिस्सा नहीं है। आखिर क्यों हमीरपुर के विकास पर केंद्रीय मंत्री बात नहीं करते हैं। इस मौके पर विधायक भोरंज सुरेश कुमार, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन रामचंद्र पठानिया मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।