Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Hamirpur (Himachal) News
›
VIDEO : The statue of Maharana Pratap will be installed at the decided place in the palanquin the decision has been taken in the meeting of Nagar Parishad Sujanpur
{"_id":"67b5b7d4935f8a039900717e","slug":"video-the-statue-of-maharana-pratap-will-be-installed-at-the-decided-place-in-the-palanquin-the-decision-has-been-taken-in-the-meeting-of-nagar-parishad-sujanpur","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : डोली में तय स्थान पर लगेगी महाराणा प्रताप की मूर्ति, नगर परिषद सुजानपुर की बैठक में लिया गया है निर्णय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : डोली में तय स्थान पर लगेगी महाराणा प्रताप की मूर्ति, नगर परिषद सुजानपुर की बैठक में लिया गया है निर्णय
नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड नंबर चार में डोली मस्जिद के समीप तय स्थान पर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित होगी। यहीं पर पार्क का निर्माण भी किया जाएगा। हालांकि यह सुनिश्चित होगा कि यहां पर आवागमन में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। नगर परिषद सुजानपुर की बैठक में बुधवार को यह निर्णय लिया है। इस बैठक में नप सुजानपुर की अध्यक्ष शकुंतला देवी, उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता और कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर सहित सभी पार्षद मौजूद रहे। बैठक में तय स्थान पर मूर्ति लगाने और पार्क बनाने के निर्णय को बराकरार रखा गया है। बीते दिन यहां पर मूर्ति स्थापित करने का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध जताया था। इस सिलसिले में इन लोगों ने डीसी हमीरपुर से मुलाकात की थी। जिसके बाद से सुजानपुर प्रशासन को मामले में आगामी निर्देश दिए गए थे। इस बीच स्थानीय लोगों और विश्व हिंदू परिषद ने तय स्थान पर पार्क बनाने और मूर्ति स्थापित करने की मांग उठाई थी। विहिप और स्थानीय लोगों का तर्क है कि नगर परिषद और सरकारी भूमि पर यह निर्माण किया जा रहा है ऐसे में समुदाय विशेष के लोगों का विरोध वाजिब नहीं है। वहीं, नगर परिषद सुजानपुर की बैठक में यह निर्णय भी लिया गया है कि वार्ड नंबर दो के ऐतिहासिक नौण का सौंदर्यकरण कर यहां पर मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। मस्जिद के नजदीक ही पार्क का निर्माण के साथ यहां पर सटे हुए ऐतिहासिक कुएं का जीर्णोद्वार भी किया जाएगा। पार्क में बच्चों के लिए झूलें, बेंच भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा कुएं को पौराणिक रूप में सजाकर इसका सौंदर्यकरण किया जाएगा। नगर परिषद सुजानपुर के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने कहा कि पार्क का निर्माण लोगों की सुविधा के लिए किया जा रहा है। यहां पर मूर्ति इस तरह से लगाई जाएगी जिससे किसी को आने जाने में कोई दिक्कत पेश न आए। शहर के सौंदर्यकरण के लिए कार्य किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।