{"_id":"67b4bd109c1e3519e90cdd6a","slug":"video-with-the-banarasi-multani-move-riya-of-kashi-defeated-sakshi-of-devipatan","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बनारसी मुल्तानी दांव से काशी की रिया ने देवीपाटन की साक्षी किया चित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बनारसी मुल्तानी दांव से काशी की रिया ने देवीपाटन की साक्षी किया चित
ओपन स्टेट आमंत्रण महिला कुश्ती प्रतियोगिता लालपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में खेली गई। उद्घाटन 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर के सेनानायक पंकज पांडेय ने किया। वाराणसी की रिया यादव ने बनारसी मुल्तानी दांव से देवीपाटन की साक्षी को चितकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कोच गोरख यादव ने बताया कि 50 किलो भारवर्ग में कानपुर की आरती निषाद मिर्जापुर की अनीता को, मुरादाबाद की नेहा यादव ने बरेली की नेहा पाल को, झांसी की मधुरिमा ने आगरा की खुशी पचौरी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 57 किलो में वाराणसी की अर्पिता सरोज ने झांसी की सृष्टि यादव, कानपुर की प्रीति सिंह ने देवीपाटन की राजनंदनी, प्रयागराज की कंचन ने मुरादाबाद की सेजल यादव को, 62 किलो में आजमगढ़ की जया विश्वकर्मा ने मुरादाबाद की सरिता यादव, मिर्जापुर की संगीता ने प्रयागराज की नीलू गौतम, कानपुर की पायल यादव ने बरेली की खुशी चौधरी, वाराणसी की आरोही यादव ने झांसी की राशिका को हरा दिया। 65 किलो में वाराणसी की कशिश यादव ने मिर्जापुर की खुशबू, देवी पाटन की साक्षी ने मुरादाबाद की गोल्डी यादव, आगरा की कृष्णा ने बरेली की खुशबू नाज, कानपुर की जीविशा चौधरी ने प्रयागराज की प्रभा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 68 किलो में मुरादाबाद में सेजल मौर्य ने देवीपाटन की अर्पिता, कानपुर की अनीता चौधरी ने बरेली की मोनी वर्मा को, आजमगढ़ की दीक्षा ने प्रयागराज की दीप केसवानी को, वाराणसी की पलक यादव ने गोरखपुर की खुशी चौहान को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। निर्णायक की भूमिका राम सजन यादव, सुभाष चंद्र भारद्वाज, संगीता सिंह, विभा मौर्य, मेघा ने निभाई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष प्रेम शंकर तिवारी, जयप्रकाश यादव, रविंद्र यादव, अजय सिंह, बलवंत यादव लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।