{"_id":"67b46d5273ffe9fb7e043a6b","slug":"video-chaos-at-the-polling-booth-in-girwar-village-of-gaurela-pendra-marwahi-heavy-police-force-reached-the-spot","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : गौरैला पेंड्रा मरवाही के गिरवर गांव के मतदान केंद्र में बवाल, मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : गौरैला पेंड्रा मरवाही के गिरवर गांव के मतदान केंद्र में बवाल, मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल
गौरैला पेंड्रा मरवाही में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान गौरेला जनपद के गिरवर गांव स्थित मतदान केंद्र में जमकर बवाल हो गया। जिसके बाद चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना केंद्र में गड़बड़ी को लेकर मतगणना स्थल में घुसने का प्रयास करने लगे जिसके बाद किसी भी अप्रिय घटना को देखते हुए मौके पर पुलिस कप्तान सहित भारी पुलिस बल पहुचकर उपद्रवियों को खदेड़ा गया जिसके बाद काउंटिंग शुरू की गई।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में कल हुए मतदान के बाद मतगणना के दौरान गड़बड़ी को लेकर विवाद की स्थिति बन गई जिसके बाद प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना स्थल में घुसने की कोशिश करने लगे हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक जीपीएम भावना गुप्ता खुद भारी पुलिस बल के साथ गिरवर गांव स्थित मतदान केंद्र पहुची जिसके बाद उपद्रव मचाने वालो को हल्का बल प्रयोग करते हुए खदेड़ा गया इस दौरान मुख्य मार्ग पर भी जाम की स्थिति बन गई थी। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्याम मणि बृजलाल राठौर के समर्थकों ने मतगणना को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था। हंगामा शांत होने के बाद देर रात परिणाम जारी किए गए।
केंद्र क्रमांक 48 के निर्वाचन अधिकारी के अनुसार कुछ लोगों ने मतगणना में देरी का आरोप लगाते हुए जल्द परिणाम की मांग को लेकर विरोध किया।तो केंद्र क्रमांक 49 के मतदान अधिकारी के अनुसार पुलिस ने माहौल नियंत्रित किया वहां स्थिति बिगड़ रही थी। प्रत्याशी के समर्थक बृजलाल सिंह राठौर ने बतलाया कि सरोज संतोष तिवारी प्रत्याशी के लोग अनाधिकृत तरीके से मतगणना स्थल में घुसने की कोशिश कर रहे थे जिसे रोकने के लिए कहा गया था। वही गिरवर गांव के माध्यमिक शाला भवन स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 47, 48 और 49 पर मतदाताओं की अधिक भीड़ के कारण व बेलेट पेपर से मतदान होने की वजह से भी मतदान में देरी हो रही थी।
मतदान केंद्र 48 में जब मतगणना शुरू की गई, तब कुछ ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता भारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचकर। स्थिति को नियंत्रित किया और भीड़ को भगाने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया तब कही जाकर शान्तिपूर्ण मतगणना कराया जा सका। पुलिस पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि गिरवर गांव संवेदनशील गांव है वहां पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी जिसके बाद हमारी पुलिस टीम मौके पर पहुचकर सभी को वहां से भगाया गया और उसके बाद चुनावी प्रकिया पूरी की गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।