Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
VIDEO : Postal assistant in the postal department in Bhiwani was attacked, two masked miscreants attempted to rob him at gunpoint
{"_id":"67b41c90f6b1ec84cb0cab01","slug":"video-postal-assistant-in-the-postal-department-in-bhiwani-was-attacked-two-masked-miscreants-attempted-to-rob-him-at-gunpoint","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भिवानी में डाक विभाग में पोसटल असिस्टेंट पर हमला, दो नकाबपोश बदमाशों ने किया पिस्टल के बल पर लूट का प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भिवानी में डाक विभाग में पोसटल असिस्टेंट पर हमला, दो नकाबपोश बदमाशों ने किया पिस्टल के बल पर लूट का प्रयास
भिवानी के पतराम गेट क्षेत्र में मंगलवार को दिन दहाड़े डाकघर कर्मचारी के साथ दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लूट की नाकाम कोशिश की। वहीं बदमाश कर्मचारी द्वारा धक्का दिए जाने के बाद मौके से भाग गए। इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सीआईए और शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज में भी दोनों बदमाश कैद हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
शहर के पतराम गेट गुमानी लुहार वाली गली के समीप डाक विभाग की एक मिनी शाखा है। जिसमें तैनात पोस्टल असिस्टेंट मनजीत सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर पहुंचा था। कार्यालय खोलने के बाद वह अपना बैग लेकर पास में ही हैंडपंप से पानी की बोतल भरकर लौट रहा था। हाथ में बैग देखकर दो नकाबपोश बदमाश, जिसमें चालक ने हेलमेट पहना था और पीछे बैठे बदमाश ने कपड़े से मुंह ढका हुआ था। दोनाें उसके पास पहुंचे और मंजीत पर पिस्तौल तान दी। एक युवक ने उसके हाथ से बैग छीनने का प्रयास किया।
इसी दौरान कर्मचारी ने बदमाश को जोर से धकेल दिया। बदमाश दूर जा गिरा। इसी दौरान कर्मचारी के चिल्लाने पर बदमाश वहां से भाग गए। मौके पर डाक अधीक्षक संजय कुमार और अनय कर्मचारी भी पहुंचे। शहर थाना पुलिस एसएचओ सत्यनारायण अपनी टीम के साथ पहुंचे वहीं सीआईए की टीम भी मामले की जांच में जुट गई। आसपास के सीसीटीवी में भी दोनों संदिग्ध बदमाश नजर आ रहे हैं। सीआईए पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।