{"_id":"68e64d5f0345bfc3900cdbc2","slug":"video-dei-festival-held-in-mandi-on-international-girl-child-day-tug-of-war-competition-also-organised-2025-10-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंडी में हुआ देई उत्सव, रस्साकशी प्रतियोगिता का भी आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंडी में हुआ देई उत्सव, रस्साकशी प्रतियोगिता का भी आयोजन
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी ने छोटा पड्डल मैदान में आयोजित देई उत्सव बारिश के बावजूद जोश और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत वर्षा के बीच हुई, लेकिन बच्चों और बालिकाओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। थोड़ी देर बाद मौसम ने भी साथ दिया और उत्सव पूरे उल्लास के साथ आयोजित हो पाया। इस अवसर पर उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष 10वीं कक्षा में एचपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को एक एक दिन के लिए डीसी बनाया जाएगा। ताकि उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले।इस अवसर पर दसवीं कक्षा की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं अन्नवी सिंह, अवनी पराशर, दिवांशी शर्मा, दिवांशी महाजन, अंशिका ठाकुर और साक्षी भारद्वाज को उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली मीना ठाकुर और उर्वशी, विंटर गेम्स इटली 2025 में स्वर्ण पदक विजेता निर्मला, विश्व कप कबड्डी 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीतने वाली शिल्पा को भी सम्मानित किया गया। उत्सव में नगर निगम मंडी और ग्रामीण विकास विभाग से संबद्ध स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थानीय व्यंजनों के फूड स्टॉल लगाए गए, जहां बच्चों को कूपन प्रणाली के माध्यम से निशुल्क व्यंजन परोसे गए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त गुरसीमर सिंह व अन्य मौजूद रहे। देई उत्सव के दौरान विभिन्न खेलकूद और रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। रस्साकशी प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह प्रथम, सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल द्वितीय और इंडस ग्लोबल स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। स्लोगन लेखन में दिव्या प्रथम, पलक द्वितीय और दिव्यांशी तृतीय रहीं। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रंशुल प्रथम, अनन्या द्वितीय और बलजीत तृतीय रहे। निबंध लेखन में हर्षिता प्रथम, संजीव वर्मा द्वितीय और श्रष्टि तृतीय स्थान पर रही। चेस प्रतियोगिता के सामान्य वर्ग में गर्व सैनी प्रथम, चैतन्य द्वितीय और अर्पिता तृतीय स्थान पर रहीं। दृष्टिबाधित वर्ग में अंबिका प्रथम, अंजली द्वितीय और शशि व ऋतु तृतीय रहीं। बैडमिंटन में याशिका प्रथम, श्रुति द्वितीय और स्वरजोत सिंह ठाकुर तृतीय रहीं। टेबल टेनिस में एंजलियाना प्रथम, समृद्धि ठाकुर द्वितीय और शानवी गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।