Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jaipur-Ajmer Highway Blast: Chemical tanker collides with truck loaded with LPG cylinders, area resounds with
{"_id":"68e5fc628dc8141d6c0b2eaa","slug":"jaipur-ajmer-highway-blast-chemical-tanker-collides-with-truck-loaded-with-lpg-cylinders-area-resounds-with-2025-10-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jaipur-Ajmer Highway Blast : एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक से टकराया केमिकल टैंकर, धमाकों से गूंज उठा इलाका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur-Ajmer Highway Blast : एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक से टकराया केमिकल टैंकर, धमाकों से गूंज उठा इलाका
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि देवी Updated Wed, 08 Oct 2025 11:24 AM IST
Link Copied
जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर दूदू के पास मंगलवार रात एक ट्रक से टक्कर के बाद एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद गैस सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे और कई धमाके हुए।आग से कुछ वाहन भी प्रभावित हुए। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं जबकि विस्फोट की आवाज भी काफी दूरी से सुनाई दे रही थीं। पुलिस अधिकारी और दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है।
घटना जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर मौजमाबाद क्षेत्र में सावरदा पुलिया के निकट हुई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। बैरवा ने बताया कि जिस गाड़ी में हादसा हुआ उसके चालक और ‘हेल्पर’ के बारे में पता करना है। बाकी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा, “आग पर काबू पा लिया गया है।”
पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। एसएमएस अस्पताल प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने 'एक्स' पर लिखा, “जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में जयपुर–अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने की दुर्घटना अत्यंत दुखद है। घटना स्थल पर दमकल एवं आपदा प्रबंधन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार तथा प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।”
उन्होंने लिखा, “इस हृदयविदारक घटना से प्रभावित सभी लोगों की सुरक्षा के लिए ईश्वर से कामना करता हूं।” इस बीच, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एलपीजी सिलेंडर ले जा रहा ट्रक सड़क किनारे एक ढाबे के बाहर खड़ा था जबकि चालक खाना खाने के लिए वहां रुका था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।