Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Ambala News
›
Ambala's Amit Bakshi murdered in England, a 17-year friendship ends tragically; accused Amar Singh faces murder charges.
{"_id":"68e5fe7bd4a1dd63d40aeb46","slug":"video-ambalas-amit-bakshi-murdered-in-england-a-17-year-friendship-ends-tragically-accused-amar-singh-faces-murder-charges-2025-10-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"इंग्लैंड में अंबाला के अमित बख्शी हत्या, 17 साल पुरानी दोस्ती का दर्दनाक अंत, आरोपी अमर सिंह पर मर्डर के आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इंग्लैंड में अंबाला के अमित बख्शी हत्या, 17 साल पुरानी दोस्ती का दर्दनाक अंत, आरोपी अमर सिंह पर मर्डर के आरोप
हिमांयूपुर पठानमाजरा गांव के निवासी अमित बख्शी (37) की रविवार देर रात्रि इंग्लैंड के लीसेस्टर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने बताया कि दोनों की दोस्ती इतनी अच्छी थी कि हम समझते ही नहीं थे कि दोनों अलग-अलग हैं।
आरोपी अमर सिंह के घर की हालत ठीक नहीं थी। उसकी पत्नी भी गुजर गई थी। ऐसे में उसकी बहन और अन्य परिजनों का घर का खर्चा भी अमित ही देते थे। वह हमेशा कहते थे कि अमर तेरा भाई बैठा है चिंता न कर।
मृतक के ताऊ के बेटे राकेश ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि भाई अमित के साथ ऐसी घटना घटित हो जाएगी। आरोपी पंजाब के अमृतसर निवासी अमर सिंह के साथ उसकी 17 साल पुरानी दोस्ती थी। अमित जब इंग्लैंड गए थे तभी से दोनों में दोस्ती थी। दोनों की इतनी गहरी दोस्ती थी कि दोनों के परिवार एक दूसरे से मिलने आते थे और सुख दुख की बातें भी करते थे।
राकेश ने बताया कि उन्हें जो जानकारी लगी है उसके अनुसार यह घटना गलती से हुई। आरोपी अमर शराब के नशे में मजाक कर रहा था इसी दौरान चाकू अमित के सीने पर लग गया, जो उसके दिल पर लगा। पोस्टमार्टम में दिल में एक इंच गहरा घाव निकला, जिसके कारण दिल पंचर हो गया।
जिससे अमित की मौके पर ही मौत हो गई। भाई बोले कि जब घटना हुई है तो भुगतनी तो होगी। भारतीय समय के अनुसार मंगलवार रात्रि को आरोपी अमर सिंह को इंग्लैंड की कोर्ट सजा सुनाएगी। वहीं विदेशी प्रक्रिया के बाद अभी अमित का शव आने में एक सप्ताह का समय लग सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।