{"_id":"692845828f840b63b8036e88","slug":"video-mandi-balh-mla-indra-singh-gandhi-accused-of-lying-in-the-assembly-demand-for-fir-intensifies-2025-11-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी पर विधानसभा में झूठ बोलने के गंभीर आरोप, एफआईआर की मांग तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी पर विधानसभा में झूठ बोलने के गंभीर आरोप, एफआईआर की मांग तेज
अखिल भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद महासचिव एवं राज्य प्रवक्ता चमन राही के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त मंडी को ज्ञापन सौंपकर बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी पर सदन में झूठ बोलने, विधानसभा को गुमराह करने और पंचायत प्रधान की मानहानि करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि विधायक के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और मानहानि का मामला चलाया जाए। ज्ञापन में कहा गया कि विधायक इंद्र सिंह गांधी ने सदन में कहकर भ्रम फैलाया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि विधायक द्वारा यह कहना कि पंचायत में 200 घर हैं और 185 डंगे लगाए गए, जबकि धरातल पर 800 से अधिक घर हैं। इसके साथ ही सदन में यह बयान देना कि प्रधान के घर में 66–26 बोरियां सीमेंट मिलीं, पूरी तरह भ्रामक है, क्योंकि आपदा के दौरान भीगी बोरियों को पंचायत भवन न बनने के कारण घर में रखा गया था, जिसके गवाह पूरे गांववासी हैं। चमन राही ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक इंद्र सिंह गांधी की कार्यप्रणाली की वजह से बड़सू पंचायत प्रधान गोबिंद राम मानसिक रूप से अवसाद में चले गए हैं और उनका परिवार भी भारी कष्ट में है। विधायक लगातार प्रधान को राजनीतिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं, जो किसी भी जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता है। वहीं बड़सू पंचायत प्रधान गोबिंद राम ने कहा कि मुझे बल्ह विधायक से खतरा है। वह लगातार मेरे पीछे पड़े हुए हैं। इसलिए मुझे सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि मेरे परिवार और मुझे किसी तरह का नुकसान न हो। ज्ञापन देने वालों में नवदुर्गा महिला मंडल बड़सू प्रधान हेमलता, लक्ष्मी महिला मंडल गडसौल रमा देवी, बीडीसी सदस्य परमानंद आजाद, पिछड़ा वर्ग के संयोजक कर्मसिंह सैनी, समाजसेवी राजेंद्र और रवि सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।