मध्यप्रदेश के कटनी जिले में SIR ड्यूटी में लगे रोजगार सहायक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन ने बताया कि मृतक रोजगार सहायक की प्रेमेंट तीन माह से रुकी हुई थी, काम के दबाव में आकर आत्महत्या कर लिया है।
दरअसल पूरा मामला ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर के सुंतरा गांव का बताया गया। यहां एक रोजगार सहायक ने पेड़ में फंदा लगाकर खुद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रूपेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो गोपालपुर ग्राम पंचायत में कार्यरत थे। वहीं बड़े पिता ने बताया कि रूपेंद्र पिछले कई दिनों से बहुत परेशान था। उसे तीन महीने से मानदेय नहीं मिला था। ऊपर से एसआईआर (SIR) काम को लेकर भी उस पर भारी दबाव था। इसी आर्थिक तंगी और काम के बोझ के चलते रूपेंद्र ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया है। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें -
गौहरगंज दुष्कर्म: सिगरेट खरीदते कैमरे में कैद हुआ फरार सलमान, CM ने एसपी को हटाया; विरोध में उतरा किन्नर समाज
वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया ने बताया कि मृतक कल दोपहर से घर से लापता थे, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज है। वही, देर शाम रोजगार सहायक रूपेंद्र के फांसी लगाने की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट तथा जांच के तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रोजगार सहायक की तीन माह से पेमेंट रुकने की जानकारी नहीं है। रही बात SIR में ड्यूटी की तो पता किया जाएगा। बाकी जांच नियमानुसार करते हुए कार्रवाई होगी। वहीं, घटना के बाद बड़ी संख्या में जुटे संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मृतक के परिजनों के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति देने के साथ आर्थिक मदद की मांग उठाई है।