Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi CPIM takes umbrage at the government's poor functioning, Mahendra Singh Rana says party will fight for public issues
{"_id":"69049fae2712576aeb0b5c47","slug":"video-mandi-cpim-takes-umbrage-at-the-governments-poor-functioning-mahendra-singh-rana-says-party-will-fight-for-public-issues-2025-10-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: सरकार की लचर कार्यप्रणाली पर माकपा का तल्ख, महेंद्र सिंह राणा बोले- जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करेगी पार्टी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: सरकार की लचर कार्यप्रणाली पर माकपा का तल्ख, महेंद्र सिंह राणा बोले- जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करेगी पार्टी
माकपा लोकल कमेटी बाली चौकी की बैठक इंदर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के बाद जानकारी देते हुए माकपा लोकल कमेटी बाली चौकी के सचिव महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार की लचर कार्यप्रणाली के कारण जनता परेशान है और संस्थानों को बंद व स्थानांतरित करने जैसे निर्णय जनता विरोधी हैं। राणा ने कहा कि आपदा के बाद सरकार पुनर्वास को लेकर गंभीर नहीं दिख रही। बरसात बीतने के दो महीने बाद भी लोगों को बस सुविधा तक उपलब्ध नहीं है। विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है और 90% स्कूल बिना प्राचार्य के चल रहे हैं। कई पटवारी पद खाली पड़े हैं तथा अस्पताल चिकित्सकों के बिना संचालित हो रहे हैं। बाली चौकी से अधिकारियों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के स्थानांतरित किया जा रहा है, जिससे आम जनता निरंतर परेशान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है और सराज क्षेत्र के विधायक नेता प्रतिपक्ष हैं, फिर भी इस क्षेत्र में संस्थानों को बंद करने और स्थानांतरित करने के मुद्दों पर भाजपा की चुप्पी सवाल खड़े करती है। राणा ने आरोप लगाया कि गाड़ागुसैनी कॉलेज का भवन वर्षों से अधूरा है, लेकिन भाजपा इस पर भी आवाज नहीं उठा रही है। इसके अलावा भाजपा शासनकाल में निर्माण कार्यों में धन का दुरुपयोग हुआ और कई संस्थान बिना पूर्ण प्रक्रिया के खोले गए। राणा ने कहा कि माकपा आने वाले समय में जनता के मूल मुद्दों को लेकर संघर्ष तेज करेगी। गाड़ागुसैनी कॉलेज को लेकर किए जा रहे अधिशासी अभियंता के घेराव का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि जनता को संगठित किया जाएगा और संघर्ष को उग्र रूप दिया जाएगा। बैठक में इंदर सिंह, देवेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह, यदुनंदन राय, प्रकाश चंद, केहर सिंह एवं भीष्म ठाकुर उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।