दमोह शहर के घंटाघर के पास संचालित एसबीआई एटीएम में गुरुवार रात करीब एक बजे अचानक अलर्ट सायरन बजने लगा। जिससे वहां से निकलने वाले राहगीरों में हड़कंप मच गया। किसी घटना का अंदेशा होने पर जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो कोई नहीं था। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सायरन बन्द करवाया।
बता दें इन दिनों रात के समय कई एटीएम से अलर्ट हॉर्न बजने की शिकायतें सामने आ रही हैं। अचानक बजने वाली तेज आवाज़ से आसपास के लोग घबरा जाते हैं और कई बार पुलिस को सूचना दे देते हैं। पुलिस ने जांच में पाया है कि यह किसी तरह की तोड़फोड़ या चोरी की कोशिश नहीं, बल्कि तकनीकी खराबी के कारण एटीएम अपने आप अलर्ट मोड में चली जाती है। ऐसी ही घटना बीते महीने बस स्टैंड के पास स्थित एटीएम में हुई थी।
ये भी पढ़ें- खितौला बैंक डकैती का एक और आरोपी बिहार से गिरफ्तार, अब तक 12 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
ताजा मामला गुरुवार रात घंटाघर की एटीएम में सामने आया। रात करीब एक बजे घंटाघर पर पूरा इलाका सुनसान था। अचानक एसबीआई की एटीएम के सायरन बजने लगा। उस दौरान वहां से निकल रहे कुछ लोगों ने इसे गंभीरता से लिया। उन्हें लगा मशीन के साथ कोई छेड़छाड़ हुई है तो उन्होंने अन्य लोगों को रोका और गेट खोलकर अंदर देखा तो कुछ नहीं था, लेकिन सायरन बंद नहीं हुआ। काफी देर बीत जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। रात्रि गश्त कर रहे पुलिस अधिकारी घंटाघर पहुंचे और एटीम में जाकर देखा तो मशीन सुरक्षित थी, लेकिन सायरन बंद नहीं हो रहा था। उसके बाद मशीन की देखरेख करने वाली एजेंसी को सूचित किया और कर्मचारियों ने सायरन बंद किया। कुछ देर के बाद पुलिस यहां से रवाना हो गई। दरअसल दमोह शहर में इसके पहले असामाजिक तत्वों के द्वारा एटीएम से छेड़छाड़ कर उसे नुकसान पहुंचाया गया है। इसलिए घंटाघर की एटीएम से जैसे ही सायरन बजने की आवाज आई स्थानीय लोगों ने उसे गंभीरता से लेकर पुलिस को जानकारी दी।