{"_id":"691b19983029cc58b70146c5","slug":"video-mandi-meritorious-students-were-honoured-in-the-annual-prize-distribution-ceremony-2025-11-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मेधावियों को मिला सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मेधावियों को मिला सम्मान
डॉ. विजय मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी बोर्डिंग स्कूल धर्मपुर ने आठवां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि धर्मपुर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रमेश धलारिया रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि बीएमओ डा. धर्मपाल वर्मा ने शिरकत की। उन्होंने द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और गतिविधियों बारे सभी को बताया। वहीं, साईं इटरनल के प्रशासक सुभाष ठाकुर ने कहा कि पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है। इन्हें परीक्षा के आधार पर प्रदेशभर से चयनित किए जाते हैं। आठवीं से 12वीं कक्षा तक बच्चों को मुफ्त सुविधा दी जाती है। इसका खर्चा साईं इटरनल संस्था के संस्थापक राज कुमार वर्मा की ओर से वहन किया जाता है। इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। नाटी डालकर माहौल बदल दिया। जबकि योग प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया। इसके अलावा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से खूब वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और नए भविष्य की निर्माण के लिए उन्हें टिप्स दिए। कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े और लक्ष्य के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए अभी से तैयारी करें। कहा कि पाठशाला नई पीढ़ी को संस्कारों के साथ तैयार कर रहे हैं। यहां से निकले बच्चे आज देश सेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने मेधावियों को भी सम्मानित किया। इनमें अदिती भारती, अंकुश नेगी, तनिका, शिवांग, सोनाक्षी, आदित्य, अदिती ठाकुर, जानवी, विपुल, अलविना नेगी, अन्नया शर्मा, मन्नत, अक्षय ठाकुर, मन्नत पठानिया व अन्य शामिल रहे। इस मौके पर संस्था के एजीएम भारत ठाकुर भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।