{"_id":"6970a47788df96fb170d3534","slug":"video-mandi-rama-thakur-said-congress-has-openly-betrayed-women-2026-01-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: रमा ठाकुर बोलीं- कांग्रेस ने महिलाओं से किया खुला विश्वासघात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: रमा ठाकुर बोलीं- कांग्रेस ने महिलाओं से किया खुला विश्वासघात
भाजपा प्रदेश मीडिया सह संयोजक रमा ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा मनाली में 1500 रुपये देने की घोषणा पर पर कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता में आई। सत्ता में आने के बाद प्रदेश की 28 लाख महिलाओं के साथ खुला विश्वासघात कर रही है। कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के सभी शीर्ष नेताओं ने 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग की हर महिला को बिना किसी शर्त 1500 रुपये प्रतिमाह देने की बात कही थी, लेकिन आज तीन साल बीत जाने के बाद भी यह वादा केवल जुमला बनकर रह गया है। मंडी से जारी प्रेस बयान में रमा ठाकुर ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस ने न आय सीमा की बात की, न पात्रता की और न ही किसी क्षेत्रीय भेदभाव का उल्लेख किया, लेकिन सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार ने अपने ही वादों पर शर्तें, नियम और क्षेत्रवाद थोपना शुरू कर दिया। हकीकत यह है कि प्रदेश की अधिकांश महिलाओं को यह राशि कहीं भी नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे हिमाचल प्रदेश के मुखिया हैं, न कि किसी एक जिला या अपने पसंदीदा क्षेत्रों के। यदि लाहौल-स्पीति या मनाली में किसी योजना की घोषणा की गई है तो भाजपा उसका स्वागत करती है, लेकिन यह समझ से परे है कि प्रदेश के अन्य हिस्सों की महिलाओं से मुख्यमंत्री जी को क्या बैर भाव है। कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं अपने ही कथनों में उलझे हुए हैं। कहा कि मुख्यमंत्री को बिना किसी देरी के पूरे प्रदेश की महिलाओं को 2022 से लेकर आज तक की पूरी बकाया राशि देने की घोषणा करनी चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।