{"_id":"696a2f14d7db3d71eb0045f7","slug":"video-mandi-second-season-of-badra-cricket-cup-begins-at-bbmb-helipad-ground-2026-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"मंडी: बीबीएमबी हेलीपेड ग्राउंड में बदार क्रिकेट कप का दूसरा सीजन शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मंडी: बीबीएमबी हेलीपेड ग्राउंड में बदार क्रिकेट कप का दूसरा सीजन शुरू
बीबीएमबी के हेलीपेड ग्राउंड में बदार क्रिकेट कप के दूसरे सीजन का भव्य आयोजन किया गया है। इस बार टूर्नामेंट में जिला मंडी के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 40 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में 10-10 ओवर के मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिससे दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम मे बतौर मुख्यअतिथि समाजसेवी राजेंद्र ने शिरकत की और सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। टूर्नामेंट के चौथे दिन कुल पांच मैचों का आयोजन किया गया। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट की एंट्री फीस 3300 रुपये रखी गई है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 31 हजार रुपये नकद इनाम, उपविजेता को 11 हजार तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी रखा गया है। आयोजक समिति के सदस्य दलीप कुमार, संजय कुमार, प्रताप ठाकुर और तिलक वर्मा ने बताया कि बदार क्रिकेट कप का यह दूसरा सीजन है। पहले सीजन में जहां 20 टीमों ने भाग लिया था, वहीं इस बार 40 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बार आयोजन को और अधिक भव्य रूप दिया गया है तथा आगे भी हर वर्ष इसी तरह इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि बदार क्रिकेट कप का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और उन्हें खेलों के प्रति जागरूक कर सकारात्मक दिशा देना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।