{"_id":"696a0551edb6f9d69e077c86","slug":"video-mandi-the-magnificent-seventh-dogra-regiment-celebrated-its-60th-raising-day-2026-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: मेग्नीफिसेंट सेवंथ डोगरा रेजिमेंट ने मनाया 60वां स्थापना दिवस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: मेग्नीफिसेंट सेवंथ डोगरा रेजिमेंट ने मनाया 60वां स्थापना दिवस
मेग्नीफिसेंट सेवंथ डोगरा रेजिमेंट का 60वां स्थापना दिवस डायमंड जुबली के तौर पर डडौर स्थित होटल बी फॉर यू में भव्य तरीके से मनाया गया। समारोह में लेफ्टिनेंट कर्नल बसंत सिंह भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि ऑनरेरी कैप्टन हेम सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में विभिन्न स्थानों से आए 120 से अधिक पूर्व सैनिकों, उनके परिजनों और वीर नारियों ने भाग लिया। लेफ्टिनेंट कर्नल बसंत सिंह भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जनवरी 1966 को सेवंथ डोगरा की स्थापना मेरठ कैंट में हुई थी। कर्नल बलवीर सिंह दयाल इसके पहले सीओ थे और उन्हीं के कार्यकाल में इसकी स्थापना भी हुई थी। अपनी स्थापना के बाद इस पलटन की सबसे पहली पोस्टिंग जम्मू में हुई थी। उसके बाद नॉर्थ ईस्ट में सेवाएं देने के उपरांत देश और विदेशों में अपनी सेवाएं दी। साउथ अफ्रीका में हुए यूएन मिशन में भी इस पलटन ने अपनी बेहतरीन सेवाएं दी हैं। इस मौके पर नायक मोध सिंह गुलेरिया, कैप्टन एन.एस. लगवाल और कैप्टन धर्म सिंह सहित वीर नारियों को सम्मानित भी किया गया। वीर नारियों में ज्ञान चंद, नरेश चंद, टेक चंद मस्ताना की धर्मपत्नी जबकि गोवर्धन की बेटी शामिल रही। लेफ्टिनेंट कर्नल बसंत सिंह भारद्वाज ने 60वें स्थापना दिवस और आयोजित भव्य समारोह के लिए सभी को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर ऑनरेरी सूबेदार मेजर श्याम लाल जसवाल, सूबेदार नरेश मेहता और सूबेदार जगदीश शर्मा सहित जिला भर से आए पूर्व सैनिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।