Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi Young people ran to spread the message of drug de-addiction the Namdhari community organized the Basant Panchami marathon
{"_id":"6975e0f73e9a3341e80ac5e2","slug":"video-mandi-young-people-ran-to-spread-the-message-of-drug-de-addiction-the-namdhari-community-organized-the-basant-panchami-marathon-2026-01-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए दौड़े युवा, नामधारी संगत ने किया बसंत पंचमी मैराथन का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए दौड़े युवा, नामधारी संगत ने किया बसंत पंचमी मैराथन का आयोजन
नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए नामधारी संगत मंडी द्वारा बसंच पंचमी के उपलक्ष पर छोटी काशी मंडी में मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन प्रतिभागियों को दो श्रेणियों में बांटा गया था जिसमें 16 वर्ष से कम आयु वर्ग और 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले पुरूष और महिलाएं शामिल थी। एडीसी मंडी गुरसिमर सिंह ने सेरी मंच से इस मैराथन का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो बस स्टैंड, भ्युली पुल, पुरानी मंडी और विक्टोरिया पुल से होते हुए खलियार स्थित नामधारी कोठी में जाकर संपन्न हुई। यहां डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने दोनो वर्गों में पहले तीन स्थानों पर रहे प्रतिभागियों को 5100, 3100 और 2100 की नकद राशि ईनाम स्वरूप प्रदान की। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों को भी टी-शर्ट प्रदान किए गए। डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने कहा कि नशे जैसी कुरीति से तभी पार पाया जा सकता है जब समाज के हर वर्ग का इसमें सहयोग मिलेगा। उन्होंने इस आयोजन के लिए नामधारी संगत को बधाई दी और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों के माध्यम से नशे पर प्रहार जारी रहेगा। नामधारी संगत मंडी के अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह ने कहा कि युवाओं को नशे जैसी सामाजिक कुरीति से दूर रखने और स्वस्थ समाज की कल्पना करते हुए इस मैराथन का आयोजन किया जा गया। इसमें करीब 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि नामधारी संगत हर वर्ष बसंत पंचमी के उपलक्ष पर चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करती है। जिसमें इस बार नशे के खिलाफ चल रही मुहीम में अपनी भागीदारी निभाने का प्रयास किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।