{"_id":"66167b4e5a8f33e5580fb4a7","slug":"video-mobile-food-testing-laboratory-van-gathering-dust-in-zonal-hospital-mandi","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : दस्तावेज और चालक नहीं होने से जोनल अस्पताल मंडी में धूल फांक रही मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरेट्री वैन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : दस्तावेज और चालक नहीं होने से जोनल अस्पताल मंडी में धूल फांक रही मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरेट्री वैन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से फरवरी माह में वर्चुअल रूप से हिमाचल प्रदेश के लिए तीन मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरेट्री वैन का शुभारंभ किया गया था। यह तीन वैन शिमला, हमीरपुर व मंडी जिला के लिए दी गई थी। लेकिन करीब डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी वैन के माध्यम से मंडी जिला में टेस्ट शुरू नहीं हो पाए हैं। पिछले कई दिनों से जिला के जोनल अस्पताल में खड़ी यह टैस्टिंग वैन बिना दस्तावेज व चालक के धूल फूंक रही है। जिसे न केवल जनता के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है बल्कि लोगों को इस मोबाइल वैन के माध्यम से मिलने वाली सुविधा से भी वंचित रहना पड़ रहा है। इस मोबाइल वैन के माध्यम से मौके पर न केवल खाद्य पदार्थों की जांच करेगी, बल्कि सैंपल के जांच की रिपोर्ट भी मौके पर ही उपलब्ध हो सकेगी। विभाग द्वारा इस वैन का उपयोग उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए भी किया जाएगा। इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार भारद्वाज ने बताया कि इस वैन के लिए चालक और दस्तावेज संबंधी औपचारिकताएं अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। इन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही लोगों को इसकी सुविधा मिल पाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।