{"_id":"6615342391edd4ea12037fc0","slug":"video-religious-and-social-institutions-of-chhoti-kashi-mandi-celebrated-hindu-new-year-with-enthusiasm","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : छोटी काशी मंडी की धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने हर्षोल्लास से मनाया गया हिंदू नववर्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : छोटी काशी मंडी की धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने हर्षोल्लास से मनाया गया हिंदू नववर्ष
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी Published by: Krishan Singh Updated Tue, 09 Apr 2024 07:18 PM IST
हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 9 अप्रैल 2024 आज से विक्रमी संवत 2081 यानी हिंदु नववर्ष का आगाज हो गया है। हिंदू नववर्ष के आगमन पर छोटी काशी मंडी में धर्म संघ श्री भूतनाथ मंदिर द्वारा ऐतिहासिक सेरी मंच पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया। इस कार्यक्रम में 22 धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया और समरसता का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ किया गया, इसके बाद हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है। इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने अपनी प्रस्तुती दर्ज करवाई व हवन यज्ञ में पूर्ण आहुति डाली। इसके बाद सेरी मंच पर स्कूली बच्चों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम्र भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर धर्म संघ श्री भूतनाथ मंदिर भीम चंद सरोच ने बताया कि सनातन धर्म में सभी धार्मिक कार्यक्रम हिंदु नववर्ष से ही शुरू होते हैं। आज की युवा पीढ़ी अपने धर्म को भूलती जा रही है, इसलिए धर्म संघ की ओर से पिछले वर्ष ही हिंदु नव वर्ष को मनाने शुरूआत की गई हैं। इस साल बड़े स्तर पर इसका आयोजन किया गया है और आने वाले समय में भी हिंदु नववर्ष को इसी रूप में मनाया जाएगा। धर्म संघ मुख्य सलाहकार ओमराज शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से धर्म संघ ने युवा पीढ़ी को सनातन के साथ जोड़ने की कोशिश की है, ताकि युवा अपनी संस्कृति के साथ जुड़ा रहे। चेयरमैन समन्वयक कमेटी नीरज हांडा ने बयाया कि धर्म संध श्री भूतनाथ मंदिर के द्वारा पिछले एक महीने से इस कार्यक्रम की तैयारी जारी थी, जिसे आज बडे हर्षोल्लास से साथ सेरी मंच पर मनाया गया है। इस मौके पर नगर निगम मेयर वीरेंद्र भट्ट व राजपूत सभा मंडी इकाई प्रधान शमशेर सिंह मिन्हास ने धर्म संघ के इस प्रयास की सराहना की। सेरी मंच पर आयोजित इस कार्यक्रम में सदर विधायक अनिल शर्मा, नगर निगम के विभिन्न पार्षद गणों सहित सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।