{"_id":"693ffbbe411f92a954007ff7","slug":"video-the-annual-prize-distribution-ceremony-was-held-at-alok-bharti-school-kotli-2025-12-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"आलोक भारती विद्यालय कोटली में हुआ वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आलोक भारती विद्यालय कोटली में हुआ वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
उपमंडल कोटली के अंतर्गत आलोक भारती विद्यालय कोटली में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त जिला मंडी अपूर्व देवगन रहे। विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय प्रबंधन समिति, प्रधानाचार्य विक्रम सिंह, अध्यापक वर्ग, छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त अपूर्व देवगन की ओर से दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि भास्कर ठाकुर को भी शॉल, टोपी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान विद्यालय के छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत प्रस्तुत किया गया नाटक कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा, जिसमें छात्रों ने नशे के दुष्प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाते हुए समाज को जागरूक करने का संदेश दिया। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा नशे के खिलाफ प्रस्तुत किया गया नाटक अत्यंत सराहनीय है और यह समाज को एक सकारात्मक संदेश देता है कि नशे का निवारण कितना आवश्यक है। इस अवसर पर उपायुक्त ने विद्यालय के होनहार और मेधावी छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। समारोह में विद्यालय के अन्य मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।