{"_id":"6933e3884012deb19f0853fd","slug":"video-tragic-accident-in-mandi-car-falls-into-600-meter-deep-gorge-two-army-soldiers-going-to-a-wedding-die-2025-12-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"मंडी में दर्दनाक हादसा: 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, शादी में जा रहे सेना के दो जवानों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मंडी में दर्दनाक हादसा: 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, शादी में जा रहे सेना के दो जवानों की मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों युवक भारतीय सेना में सेवारत थे और अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए कार से गांव ब्रेगन जा रहे थे। देर शाम कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 600 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान नितेश(32 ) निवासी टारना हिल, थनेहड़ा मोहल्ला और महेंद्र कुमार निवासी दूसरा खाबू, बल्ह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रात करीब 8:15 बजे जब शादी में जा रही एक अन्य कार दरलोग पहुंची तो पीछे चल रही युवकों की कार नजर नहीं आई। इस पर उन्होंने फोन किया लेकिन कॉल किसी ने रिसीव नहीं की। कुछ देर बाद फोन एक महिला ने उठाया और बताया कि कार खाई में गिर गई है और उसे मोबाइल वहीं पड़ा मिला है। सूचना मिलते ही दोस्त वापस लौटे और मौके पर पहुंचे। खाई में उतरकर उन्होंने देखा कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त है और दोनों युवक गाड़ी से बाहर मृत अवस्था में पड़े थे। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।