Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jaipur News
›
Rajasthan News: CM Bhajanlal in Sadhuwali says- Congress need not worry, Yamuna water to reach Shekhawati soon
{"_id":"6932f624a3556fac22042f2f","slug":"no-need-for-congress-to-worry-our-government-will-bring-yamuna-water-to-shekhawati-cm-bhajanlal-sharma-jaipur-news-c-1-1-noi1422-3704444-2025-12-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: साधुवाली में बोले सीएम- कांग्रेस परेशान न हो, हमारी सरकार शेखावाटी तक पहुंचाएगी यमुना का पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: साधुवाली में बोले सीएम- कांग्रेस परेशान न हो, हमारी सरकार शेखावाटी तक पहुंचाएगी यमुना का पानी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर/ श्री गंगानगर Published by: जयपुर ब्यूरो Updated Fri, 05 Dec 2025 09:30 PM IST
Link Copied
साधुवाली में आयोजित भव्य गंगनहर शताब्दी समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला बोला और विश्वास जताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार शेखावाटी तक यमुना का पानी पहुंचाने के अपने संकल्प पर तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा चिंता न करें, क्योंकि सरकार न केवल शेखावाटी के लिए यमुना का पानी लेकर आएगी, बल्कि जनता की प्यास बुझाने के अपने वादे पर पूरा खरा उतरेगी।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में ईआरसीपी मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी मित्र बताए जाने वाले कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए ईआरसीपी समझौते से साफ मना कर दिया और इसके खिलाफ कोर्ट तक चले गए। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश के हित की बात आई, तब कांग्रेस नेताओं ने दोस्ती से ज्यादा राजनीति को प्राथमिकता दी।
इसके विपरीत मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सच्ची मित्रता निभाई और मेरे अनुरोध पर तुरंत ईआरसीपी समझौते पर सहमति दी। आज इसकी डीपीआर बन चुकी है और शिलान्यास भी हो चुका है। यही असली मित्रता है, जो प्रदेश के हित में कदम बढ़ाती है।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के भीतर जारी खींचतान पर भी तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की आपसी दोस्ती केवल दिखावा है। नेता प्रतिपक्ष अपनी कुर्सी जाने के डर से बयानबाजी कर रहे हैं और प्रदेशाध्यक्ष प्रतिपक्ष के नेता बनने की जुगत में लगे हैं। उधर गहलोत साहब दोनों को साधने की कोशिश में पहले एक नेता को किनारे लगा चुके हैं और अब दूसरे को निपटाने की तैयारी में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में आपसी विश्वास की कमी साफ दिख रही है और जनता भी इन अंदरूनी संघर्षों से अवगत है।
उन्होंने समारोह में जनता को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार जल संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और शेखावाटी सहित पूरे प्रदेश में जल संकट दूर करने हेतु ठोस कदम निरंतर जारी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।