{"_id":"6932ab73f5a67c214f09a579","slug":"agra-news-nri-woman-robbed-four-thousand-dollars-and-passport-taken-away-by-crooks-2025-12-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Agra News: NRI महिला से लूट...चार हजार डॉलर और पासपोर्ट ले गए बदमाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: NRI महिला से लूट...चार हजार डॉलर और पासपोर्ट ले गए बदमाश
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Fri, 05 Dec 2025 03:22 PM IST
Link Copied
आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम एनआरआई महिला के साथ बड़ी लूटपाट की वारदात हुई। शाहदरा फ्लाईओवर के पास झरना नाले पर स्कूटी से आए दो बदमाशों ने पहिया पंक्चर का बहाना बनाकर टैक्सी रुकवाई और कार का गेट खोलकर महिला का पर्स लूट लिया। पर्स में 4,000 अमेरिकी डॉलर, 20,000 रुपये, दो iPhone और पासपोर्ट रखा था। वारदात की वजह से पीड़िता अपनी अमेरिका की फ्लाइट भी मिस कर गईं।
पीड़ित 83 वर्षीय कुमारी बर्मन, मूलरूप से हाथरस की रहने वाली हैं और वर्षों से अपनी दो बेटियों के साथ कैलिफोर्निया (अमेरिका) में रहती हैं। वह अपनी बहन के बेटे की शादी में शामिल होने भारत आई थीं। शादी के बाद दो दिन पहले आगरा पहुंचीं और संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में ठहरी थीं। उनकी फ्लाइट शुक्रवार तड़के चार बजे थी, जिसके लिए उन्होंने शाम 5:55 बजे दिल्ली जाने के लिए टैक्सी बुक की थी।
घटना ऐसे हुई—
शाम 6:30 बजे मां-बेटी टैक्सी में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हुईं। शाहदरा फ्लाईओवर उतरते ही स्कूटी सवार दो युवक आए और चालक को संकेत दिया कि कार का टायर पंक्चर है। चालक जसवीर सिंह ने कार किनारे लगाई और टायर देखने लगा। तभी दोनों युवक वापस आए। उनमें से एक ने अचानक कार का दरवाज़ा खोला और कुमारी बर्मन की गोद में रखा पर्स छीना और स्कूटी पर भाग गया। महिला के शोर मचाने पर चालक ने पीछा किया, मगर बदमाश गलत दिशा में भाग निकले।
पीड़िता ने तत्काल 112 पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। महिला ने बेटी को दिल्ली एयरपोर्ट भेज दिया, जबकि वह खुद शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचीं।
पुलिस की कार्रवाई और लापरवाही दोनों सामने आईं।
एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय के अनुसार महिला की शिकायत पर रात में एफआईआर दर्ज की गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही, टैक्सी चालक जसवीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, क्योंकि टैक्सी की बुकिंग की सूचना केवल उसे ही थी।
स्थानीय लोगों और पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाईवे पर ऑटो गैंग और बाइकर्स गैंग की लूटपाट पहले भी हो चुकी है, लेकिन रामबाग से एत्मादपुर तक नियमित पेट्रोलिंग न होने से बदमाश आसानी से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इस बार उन्होंने एनआरआई महिला को निशाना बनाया, जिससे उनकी विदेश यात्रा भी रुक गई।
घटना के बाद पुलिस ने हाईवे पर वाहनों की चेकिंग की, पर यह स्पष्ट नहीं हो सका कि बदमाश फ्लाईओवर से उतरकर किस दिशा में भागे। स्कूटी के संबंध में भी फुटेज में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।