Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
Residents from more than seven societies within the Gaur City township held a meeting at Radha Krishna Park
{"_id":"6932fdf10fb5732ae9096eff","slug":"video-residents-from-more-than-seven-societies-within-the-gaur-city-township-held-a-meeting-at-radha-krishna-park-2025-12-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"टाउनशिप के पार्कों को समय से पहले नहीं होने देंगे बंद, राधा कृष्ण पार्क में बैठक कर बनाई रणनीति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टाउनशिप के पार्कों को समय से पहले नहीं होने देंगे बंद, राधा कृष्ण पार्क में बैठक कर बनाई रणनीति
नोएडा ब्यूरो
Updated Fri, 05 Dec 2025 09:14 PM IST
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी एक टाउनशिप में पड़ने वाली सात सोसाइटियों के लोगों ने शुक्रवार को राधा कृष्ण पार्क में बैठक की। उन्होंने बैठक के दौरान मुद्दा उठाया कि वह तीनों पार्क को समय से पहले बंद नहीं होने देंगे। उनका कहना है कि जैसे पहले पार्क रात 11 बजे तक खोले जाते थे। वैसे ही अब भी खोले जाएं। उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिनों से पार्कों को शाम साढ़े सात बजे बंद कर दिया जा रहा है। जिसके कारण बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है।
छठे एवेन्यू में रहने वाली अनीता प्रजापति ने बताया कि कई बार पार्कों को खोलने का अनुरोध किया गया है। उसके बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। 50 हजार से ज्यादा निवासी परेशान हो रहे हैं।बिल्डर प्रबंधन की ओर से शनिवार को बैठक लिए बुलाया गया है। यदि बैठक में पार्कों को रात 11 बजे तक खोलने की सहमति नहीं बनी तो निवासी प्रदर्शन करने के लिए स्वतंत्रत होंगे। वहीं अमरजीत राठौर ने बताया कि पार्क सभी सोसाइटियों की धरोहर है। उन्हें बंद नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रबंधन के फैसले के विरोध में सभी सड़क पर उतरने के लिए तैयार हैं। सर्दियों में तीनों पार्क रात 11 बजे तक खुले रखने होंगे। हमारी मांग तीनों पार्कों, दादा दादी पार्क, लेक व्यू पार्क और राधा कृष्ण पार्क के लिए है। इसके साथ ही टाउनशिप में पार्किंग को लेकर भी मुद्दा उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्क के समय से पहले बंद हो जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कई सोसाइटी में लोगों के टहलने की जगह तक नहीं है। वह पार्कों में ऑफिस से आने के बाद आते हैं। उन्हें पार्क बंद मिलते हैं। हम अपने हक के लिए लड़ते रहेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।