{"_id":"67c03953b2d2c0255e07fb8c","slug":"video-awareness-rally-on-road-safety-was-taken-out-in-thakur-sen-negi-government-college-rikangpio","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सड़क सुरक्षा पर ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ में निकाली जागरुकता रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सड़क सुरक्षा पर ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ में निकाली जागरुकता रैली
ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ में सड़क सुरक्षा क्लब की ओर से जिला प्रशासन किन्नौर, आरटीओ रामपुर, पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग और शिक्षा विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में गुरुवार दो दिवसीय कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया गया। एसपी किन्नौर अभिषेक सेकर नेस ड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरुकता रैली को टीएस नेगी चौक पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधीश किन्नौर, विशिष्ट अथियों में एसपी किन्नौर, आरटीओ. रामपुर जसपाल सिंह नेगी, उप निदेशक उच्च शिक्षा किन्नौर कुलदीप डोगरा, क्षेत्रीय अस्पताल की डॉ. अन्वेशा नेगी, सदस्य जिला परिषद हितेश नेगी, पीटीए प्रधान अजयवीर, डाइट, आईटीआई के अधिकारियों का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उत्तम चंद चौहान के नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्राध्यापकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने जोरदार स्वागत किया। महाविद्यालय की कैडेट् स्नेहलता ने उपस्थिति जन समूह को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा शपथ दिलवाई। मुख्य वक्ताओं में जिलाधीश किन्नौर अमित शर्मा और एसपी अभिषेक सेकर ने विषय पर विस्तृत जानकारी दी। मुख्यातिथि ने संवाद, पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताओं के पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।