छिंदवाड़ा जिला जेल प्रशासन ने महाशिवरात्रि के अवसर पर कैदियों के लिए अनोखा आयोजन किया। जेल में बंद 549 कैदियों को प्रयागराज से लाए गए पवित्र गंगाजल से स्नान करवाया गया और शिव पूजा कराई गई, जिससे वे इस पवित्र पर्व से वंचित न रहें।
कृत्रिम कुंड में गंगाजल स्नान
जेल प्रशासन ने जेल परिसर में कृत्रिम कुंड बनवाया, जिसमें त्रिवेणी संगम का पवित्र जल मंत्रोच्चारण के साथ मिलाया गया। जिला जेल के सहायक अधीक्षक आशीष मंजना ने बताया कि यह पहल कैदियों को महाकुंभ और महाशिवरात्रि के पावन अवसर से जोड़ने के लिए की गई थी। कैदियों ने बारी-बारी से गंगाजल में डुबकी लगाई और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।
महाकुंभ से वंचित न रहें कैदी
महाकुंभ के महत्व को देखते हुए, कैदियों के परिवारों द्वारा प्रयागराज से गंगाजल लाया गया था। पीतल के कलश में 5 लीटर गंगाजल भरकर उसकी पूजा की गई और फिर जेल परिसर में बने कुंड में मिलाया गया। इसके बाद कैदियों ने गंगाजल स्नान कर शिव पूजा की।
सभी ने मिलकर की पूजा-अर्चना
महाशिवरात्रि के इस विशेष आयोजन में जेल के महिला-पुरुष कैदियों के साथ पूरा स्टाफ भी उपस्थित रहा। इस अनूठी पहल से कैदियों ने धार्मिक अनुभूति प्राप्त की और पर्व की महिमा का अनुभव किया।
Next Article
Followed