{"_id":"67bef8a08656fb5a1600e867","slug":"video-baijnath-shivratri-festival-begins-with-a-grand-procession-and-flag-ceremony","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भव्य शोभा यात्रा और झंडा रस्म के साथ बैजनाथ शिवरात्रि महोत्सव का आगाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भव्य शोभा यात्रा और झंडा रस्म के साथ बैजनाथ शिवरात्रि महोत्सव का आगाज
भव्य शोभा यात्रा के साथ पांच दिवसीय राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज हुआ। रेस्ट हाउस से इंदिरा गांधी मैदान तक निकाली गई शोभायात्रा में प्रदेश के नगर नियोजन, आवास एवं तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी और विधायक किशोरी लाल सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। बैजनाथ के इंदिरा गांधी मैदान में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ नगर नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने झंडा फहराने की रस्म अदा कर किया। धर्माणी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में सरकार हर क्षेत्र में क्वालिटी पर फोकस कर विकास को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुधारात्मक फैसले लिये जा रहे हैं, ताकि आने वाले समय में हिमाचल आत्मनिर्भर और समृद्ध बनकर देश का विकसित राज्य बने। धर्माणी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बैजनाथ के लिये पॉलिटेक्निक की घोषणा की है इसकी औपचारिकताएं पूर्ण होने पर आरंभ किया जाएगा। उन्होंने मेला समिति को महोत्सव के सफल आयोजन के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। विधायक किशोरी लाल ने कहा कि बैजनाथ शिवरात्रि मेला ही नहीं बल्कि लोगों की आस्था का पर्व है। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव जीवन ठाकुर, पूर्व प्रदेश एस सी सेल के उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू, बीपीए के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, रविंद्र राव, नगर पंचायत के अध्यक्ष आशा देवी, एसडीएम बैजनाथ देवी चंद्र ठाकुर, डीएसपी अनिल शर्मा सहित मेला समिति के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।