{"_id":"67befcb7dd35513944007955","slug":"video-celebration-of-the-holy-festival-of-mahashivratri-in-sirmaur-crowd-in-all-the-temples-of-the-district","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय, उमड़ा आस्था का सैलाब, रानीताल, पौढ़ीवाला, कालीस्थान समेत जिले के मंदिरों में पर्व की धूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय, उमड़ा आस्था का सैलाब, रानीताल, पौढ़ीवाला, कालीस्थान समेत जिले के मंदिरों में पर्व की धूम
हर-हर महादेव, बम-बम भोले, जय शिव शंकर। जैसे जयकारों के साथ बुधवार को जिला सिरमौर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व की धूम रही। भक्त भोलेनाथ के जयकारों और ओम नम: शिवाय के उच्चारण करते हुए शिवालयों में दाखिल हुए। सुबह से ही मुख्यालय नाहन सहित जिले के अन्य मंदिरों में श्रद्घालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। दोपहर होते-होते आस्था का सैलाब बढ़ गया। कई श्रद्घालुओं ने कतारों में खड़े होकर भोलेनाथ के दर्शन किए। भक्तों ने भोले की भक्ति में चूर होकर महाशिवरात्रि पर्व को बड़ी श्रद्घा और उल्लास के साथ मनाया। नाहन शहर के रानीताल शिव मंदिर, पौढ़ीवाला शिव मंदिर, शिव मंदिर जमटा, कालीस्थान मंदिर नाहन के साथ-साथ त्रिलोकपुर, कालाअंब, सराहां, संगड़ाह, नौहराधार, राजगढ़ व शिलाई आदि स्थानों पर शिवालयों में महाशिवरात्रि पर्व की धूम रही। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। बिल्व पत्र, बेर, धतूरे के अलावा अन्य फल व मिष्ठान आदि चढ़ाए। रानीताल शिव मंदिर में युवाओं की टोली ने जमकर शिव के रंग में रंगकर मस्ती की। डीजे की धुनों पर युवा थिरकते नजर आए। वहीं, प्राचीन शिव मंदिर पौढ़ीवाला में हजारों भक्तों ने माथा टेककर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। पौढ़़ीवाला मंदिर में नाहन व आसपास के इलाकों के अलावा हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कालाअंब के प्राचीन शिव मंदिर व त्रिलोकपुर शिवालय में भी पूरा दिन शिव भक्तों का हुजूम उमड़ता रहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।