{"_id":"6915d1125b0d0ae9f40503c4","slug":"video-kinnaur-revenue-minister-jagat-singh-negi-inaugurated-and-laid-the-foundation-stone-of-projects-worth-rs-8-crore-in-nichar-sub-division-2025-11-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kinnaur: राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने निचार उपमंडल में किए आठ करोड़ रुपये के लोकार्पण और शिलान्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kinnaur: राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने निचार उपमंडल में किए आठ करोड़ रुपये के लोकार्पण और शिलान्यास
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने वीरवार को निचार उपमंडल की तीन पंचायतों में करीब आठ करोड़ रुपये की राशि के लोकार्पण और शिलान्यास किए। इन पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों में लोगों ने मंत्री का स्वागत किया। मंत्री जगत सिंह नेगी ने सबसे पहले ग्राम पंचायत यांगपा-2 में 1.14 करोड़ रुपये राशि से बनने वाले पंचायत भवन और 83 लाख रुपये से निर्मित होने वाले कुलदेव नारायण सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। मंत्री ने पंचायत में निर्माणाधीन भगवती मंदिर के बचे हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया और स्थानीय लोगों से प्राप्त हुई सभी उचित मांगों को शीघ्र पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री ने काफनू पंचायत में हेल्थ वेलनेस सेंटर, 55 लाख रुपये की राशि से बने राजकीय प्राथमिक पाठशाला के अतिरिक्त भवन और सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया। साथ ही 10 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले बास्केटबॉल कोर्ट और 95 लाख रुपये से बनने वाले पंचायत भवन का शिलान्यास किया। मंत्री ने इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काफनू को 50 हजार रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा लड़कियों की जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को क्रमशः 15 हजार, 10 हजार और सात हजार रुपये की राशि प्रदान की। मंत्री ने यांगपा-1 ग्राम पंचायत में काफनू-यांगपा सड़क पर 2.10 करोड़ रुपये की राशि से बने 120 फीट लंबे बैली ब्रिज, रालो सड़क पर भावा खड्ड में 2.30 करोड़ रुपये से बने बैली ब्रिज, 10 लाख रुपये से बने मुख्य प्रवेश और सात लाख रुपये की राशि से बने सामुदायिक भवन के ऊपर बैठक स्थल और नाग मंदिर का उद्घाटन किया। साथ ही पांच लाख रुपये की राशि से बनाए गए स्नानगृह शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।