{"_id":"680cd5fc88c1180271053942","slug":"video-rampur-bushahr-dr-anil-said-animal-husbandry-is-the-backbone-of-the-animal-husbandry-department-2025-04-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"रामपुर बुशहर: डॉ. अनिल बोले- पशुपालक ही पशुपालन विभाग की रीढ़ की हड्डी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रामपुर बुशहर: डॉ. अनिल बोले- पशुपालक ही पशुपालन विभाग की रीढ़ की हड्डी
विश्व पशु चिकित्सा दिवस के उपलक्ष पर बहुआयामी पशु चिकित्सालय रामपुर की ओर से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। हर वर्ष अप्रैल माह के अंतिम शनिवार को बहुआयामी पशु चिकित्सालय रामपुर द्वारा विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में कुत्तों में निशुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत 14 कुत्तों को निशुल्क एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई। वहीं घुमंतू भेड़ पालकों के लिए भी एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में 137 भेड़-बकरियों को एफएमडी टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही पशुओं को डिपिंग और कृमिनाशक दवाइयों का वितरण भी किया गया, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके। बहुआयामी पशु चिकित्सालय रामपुर के प्रभारी डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि पशुपालक ही पशुपालन विभाग की रीढ़ की हड्डी है। इसी कड़ी में विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट पशुपालक ज्ञान सिंह को सम्मानित किया गया। शिविरों में पशुपालन विभाग रामपुर से डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. मोनिका शर्मा, डॉ. अक्षय कुमार, पशु औषधि संयोजक कर्ण गुप्ता, सुनीता वर्मा, पशुपालन परिचारक गुलाब सिंह, सेबू देवी और शिबी देवी ने अपनी भूमिका निभाई। वहीं, पशुपालकों ने भी इन प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की अपेक्षा व्यक्त की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।