कटनी जिले में बेखौफ बदमाशों ने दुकान में घुसकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र टिकियामल चौराहे के पास स्थित राजस्थान भवन के समाने की 2 दुकानों का बताया गया है। जहां कपड़े और बर्तन की दुकान में घुसे चोरों ने नगदी सहित अन्य उपयोगी और कीमती समान चोरी करते हुए मौके से फरार हो गए हैं, हालांकि चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
पुलिस के मुताबिक सुबह के वक्त बाहर से गुजरने वाले आस-पास के व्यापारियों ने चोरी की सूचना दुकान संचालक को बताई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे मालिक ने दुकान की हालत देख बेहाल हो गए। इसके फौरन बाद उन्होंने तत्काल घटना की पूरी जानकारी कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस को बताई है। कोतवाली पुलिस ने व्यापारियों से मिली चोरी शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पढ़ें: प्रोफेशनल एक्सपर्ट की योग्यता के बिना बनाया गए अध्यक्ष और सदस्य, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि बीती रात कपड़ा और बर्तन की 2 दुकानों में घुसकर चोरों ने चोरी की है। जिसमें दुकानदारों से मिली शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करते जांच में लिया है। वहीं दुकान में घुसकर चोरी करने का 2 सीसीटीवी फुटेज समाने आया है। चोरों की चिन्हित करते हुए तीनों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।