उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारी ढाबा के पास जलती हुई कार की डिक्की से अधजला शव मिलने के मामले में पुलिस ने मात्र छह दिन में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस हृदय विदारक वारदात में शामिल तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक की तलाश अभी जारी है।
शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि 19 अप्रैल को मदारी ढाबा के पास एक जलती कार में अधजली लाश मिलने की सूचना मिली थी। कार की डिक्की में स्टेपनी के ऊपर एक अज्ञात युवक की अधजली लाश पाई गई, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका व्यक्त की गई। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सुरक्षा घेरा बना जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें-
पहलगाम घटना के विरोध में लोगों ने किया शहर बंद, आतंकियों के लिए की सख्त सजा की मांग
मौके पर शहडोल जोन के पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा, उप महानिरीक्षक सविता सोहाने, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर जरूरी साक्ष्य जुटाए गए। साक्ष्यों के आधार पर मृतक की पहचान जयदीप सिंह पिता स्व. रणवीर सिंह (38), निवासी गोहलपुर हॉल अनुपपुर के रूप में हुई। मामले के खुलासे हेतु आईजी द्वारा 30 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई।
ये भी पढ़ें-
छात्राओं से दरिंदगी: आरोपी पहली ही मुलाकात में बना लेते थे दुष्कर्म का वीडियो, धर्म बदलने के लिए बनाया दबाव
जांच में सामने आया कि जयदीप की हत्या उसके ही परिचित दानिश मंसूरी, अनुराग केशरवानी और साहिल मंसूरी द्वारा की गई थी। 18 अप्रैल की रात शराब पीने के दौरान विवाद हुआ, जिसके बाद तीनों ने जयदीप की आंखें शटर खोलने की चाबी से फोड़ दीं और उसकी शर्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को कार की डिक्की में रखकर सबूत मिटाने की नीयत से कार को आग के हवाले कर दिया गया। घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार थे, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई में दानिश मंसूरी और अनुराग केशरवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल कर लिया है। तीसरा आरोपी साहिल मंसूरी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। इस पूरे मामले के खुलासे में पाली पुलिस टीम, फॉरेंसिक विशेषज्ञों और साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम की सराहना करते हुए जल्द ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही है।