शहर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया है। श्मशान रोड देवाली क्षेत्र में गंभीर वारदात की योजना बनाते घूम रहे अरदीन उर्फ लाला को पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन मे थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी से एक अवैध पिस्टल जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: चार दिन की ईडी रिमांड पर महेश जोशी, जांच के घेरे में जल जीवन मिशन घोटाला, जानिये पूरा सच
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड काफी गंभीर है। उस पर मारपीट, राजकार्य में बाधा, अवैध हथियार, लूट और हत्या के प्रयास समेत कुल 11 मामले दर्ज हैं। उसका बड़ा भाई फरदीन उर्फ गांजा भी हिस्ट्रीशीटर है, जिसे अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया है। अरदीन पर अपने भाई को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के प्रयास में गार्ड से मारपीट का मुकदमा भी दर्ज है।
सूत्रों के मुताबिक अरदीन की हिस्ट्रीशीटर मुज्जफर उर्फ गोगा और इमरान कुंजड़ा से पुरानी रंजिश चल रही है। इसी के चलते वह हथियार लेकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से बड़ी घटना टल गई।