जिले के कैथून थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन करवाने का एक बड़ा मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने जॉय मैथ्यू नामक व्यक्ति और उसके अमेरिकी दामाद कोलीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोप है कि जॉय मैथ्यू गांव में बड़ा प्लांट लेकर आया, यहां उसने चर्च और विश्राम गृह बना रखे हैं और वह भील समाज के लोगों को बहला-फुसलाकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा था।
ग्रामीणों का आरोप है कि जॉय मैथ्यू ने अब तक गांव में 12 से अधिक मकान बनवाए हैं और स्थानीय लोगों को सब्जियां, राशन व अन्य वस्तुएं देकर उनका विश्वास जीतने की कोशिश की है। इतना ही नहीं उसने देवी-देवताओं की तस्वीरें हटाने और ईसाई धर्म अपनाने पर विदेश यात्रा का लालच देने की बात भी कही है। बताया जा रहा है कि 21 अप्रैल को उसने गांव में दाल-बाटी भोज का आयोजन कर पूरे समुदाय को एकत्र किया था।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान में ईडी की रेड, पीएनबी में करोड़ों के घोटाले को लेकर 10 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई
इस मामले में बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए जॉय मैथ्यू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295A, 506 और एससी/ एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
वहीं विदेशी नागरिक कोलीन पर भी वीजा शर्तों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि वह टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर रामजी की टापरियां गांव में अवैध रूप से मीटिंग और भोजन कार्यक्रम आयोजित कर रहा था। कोलीन, जॉय मैथ्यू का दामाद है। पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।