Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Amethi News
›
Amethi: हाईस्कूल में मंगलेश तो इंटर में शिवम का जलवा, जीजीआईसी व एडेड कॉलेज के बच्चे भी रहे जिले के टॉप टेन में
{"_id":"680b61ae334df145c909a1b7","slug":"video-amethi-haiisakal-ma-magalsha-ta-itara-ma-shavama-ka-jalva-jajaaaiisa-va-edada-kalja-ka-bcaca-bha-raha-jal-ka-tapa-tana-ma-2025-04-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Amethi: हाईस्कूल में मंगलेश तो इंटर में शिवम का जलवा, जीजीआईसी व एडेड कॉलेज के बच्चे भी रहे जिले के टॉप टेन में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi: हाईस्कूल में मंगलेश तो इंटर में शिवम का जलवा, जीजीआईसी व एडेड कॉलेज के बच्चे भी रहे जिले के टॉप टेन में
यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में जिले को प्रदेश में पहला तो इंटर में 71 वां स्थान मिला है। ग्रामीणांचल परिवेश में मेधावी प्रदेश की टॉप टेन की सूची में भले ही नाम शामिल नहीं करवा पाए, लेकिन बेहतर अंक हासिल कर स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया। हाईस्कूल में मंगलेश प्रजापति तो इंटर में शिवम यादव जिले के टॉपर बने। इस बार जीजीआईसी व एडेड कॉलेज के बच्चे भी जिले की टॉपटेन सूची में अपना नाम शामिल कराने में सफल हुए है।
जिले में संचालित 36 राजकीय, 25 एडेड व 180 वित्त विहीन इंटर कॉलेज में हाईस्कूल में पंजीकृत 22828 बच्चों में 21989 बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 20372 बच्चों ने परीक्षा पास की है। इसी तरह इंटरमीडिएट के 25685 बच्चों में 24281 परीक्षा में शामिल हुए तो 24303 ने परीक्षा में सफलता हासिल की। जबकि गत वर्ष की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में पंजीकृत 21052 में से 20679 शामिल हुए तो 17671 बच्चे सफल हुए थे। इसी तरह इंटर में पंजीकृत 28128 बच्चों में 26776 शामिल हुए तो 22654 बच्चे पास हुए थे।
गत वर्ष प्रदेश में जिले को हाईस्कूल में 27वां तो इंटरमीडिएट को 69 वां स्थान मिला था। जबकि इस वर्ष ओवरऑल प्रतिशत के आधार पर 92.65 प्रतिशत प्राप्त कर अमेठी प्रदेश की रैकिंग में पहले स्थान पर है। इंटर में प्रदेश की रैंकिंग में ग्राफ् नीचे गिरा और इस साल 84.84 प्रतिशत प्राप्त कर 71 वें नंबर पर पहुंच गया। जारी सूची के अनुसार कई साल बाद राजकीय स्कूल में शामिल जीजीआईसी सोनारीकला की छात्रा ने जिले की टॉप टेन में नाम शामिल कर राजकीय कॉलेज को स्थान दिलाया तो वहीं रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज के हाईस्कूल व इंटर के एक-एक छात्रा ने नाम शामिल करवा कर लगातार तीसरे साल स्कूल का मान बढ़ाया है।
वित्त विहीन इंटर कॉलेज में शामिल शिव प्रताप इंटर कॉलेज, जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज ककवा, सरयू देवी सरस्वती इंटर कॉलेज केशवनगर, प्रमोद आलोक इंटर कॉलेज, हनुमान इंटर कॉलेज कॉलेज किटियावां, अशोक सिंह इंटर कॉलेज बाबूपुर के बच्चों ने इस वर्ष भी टॉप टेन की सूची में नाम शामिल कर स्कूल संग परिवार व अपना नाम रोशन किया है। इंटरमीडिएट में श्री हनुमान इंटर कॉलेज किटियांवा के छात्र शिवम यादव तो हाईस्कूल में श्रीकाली इंटर कॉलेज की छात्रा मंगलेश प्रजापति ने जिले में टॉप किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।