जिले में अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की दो घटनाएं सामने आई हैं। मंडाना कस्बे में स्थित एक प्लाईवुड फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की चार दमकलें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया।
चीफ फायर ऑफिसर राकेश व्यास ने बताया कि आग लगने के दो संभावित कारण सामने आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। आग बुझाने में दमकलकर्मियों को लगभग एक घंटे का समय लगा। पानी की आपूर्ति बनाए रखने के लिए एचपी प्लांट से लगातार टैंकरों के माध्यम से पानी रीफिल किया जा रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि हो सकता है फैक्ट्री के पास स्थित खेत में नोलाई की चिंगारी से आग लगी हो, जबकि दूसरा कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि फैक्टरी में रखा सारा प्लाईवुड जलकर खाक हो गया।
ये भी पढ़ें: Alwar News: बचपन में बिछड़ी मुस्कान को बारह साल बाद मिला अपना परिवार, आरती बालिका गृह ने संवारा जीवन
इसी दिन कोटा शहर के गुमानपुरा शॉपिंग सेंटर रोड पर एक रूई की दुकान में भी भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसकी चपेट में पास स्थित एक सरस बूथ और एक मकान की छत पर रखा फेविकोल का स्टॉक भी आ गया। सूचना मिलते ही मौके पर चार दमकलें पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। आग बुझाने में करीब एक घंटे का समय लगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।