{"_id":"67763821ad26f06b6b01d9e7","slug":"video-lack-of-cleanliness-in-nahan-bus-stand-corporation-issued-notice-to-the-concerned-company","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बस अड्डा नाहन में सफाई में कमी, निगम ने संबधित कंपनी को जारी किया नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बस अड्डा नाहन में सफाई में कमी, निगम ने संबधित कंपनी को जारी किया नोटिस
जिला मुख्यालय नाहन के अंतरराज्जीय बस अड्डा में सफाई का जिम्मा संभाल रही कंपनी को निगम ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में कंपनी को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार निगम ने नोटिस जारी कर सुलभ कंपनी प्रबंधन को यहां सफाई बदहाल व्यवस्था को सुधारने को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं ताकि जल्द यहां सफाई व्यवस्था सुधारी जा सके। इतना ही नहीं नोटिस में कहा गया है कि यदि बस अड्डा परिसर में कर्मियों की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर भी जरूरत है तो इसको लेकर भी मांग की जा सकती है। अब नोटिस जारी होने के बाद भी यदि जल्द हालत नहीं सुधरी तो आने वाले समय में आगामी कार्रवाई हो सकती है। उधर, बताया जा रहा है कि बस अड्डा पांवटा साहिब में भी सफाई व्यवस्था सही न होने को लेकर नोटिस जारी हो सकता है। बता दें कि हाल ही में परिवहन निगम के डीएम ने जिला के नाहन व पांवटा साहिब बस अड्डों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान इन बस अड्डों की सफाई व्यवस्था से वह संतुष्ट नहीं हुए थे। जिसके बाद उन्होंने संबधित कंपनी पर कार्रवाई को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे। डीएम के दौरे के बाद निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक की तरफ से नाहन बस अड्डे को लेकर सुलभ कंपनी प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया है। गौरतलब है कि बस अड्डा नाहन व पांवटा साहिब दोनों जिला के महत्वपूर्ण बस अड्डों में से एक हैं। इन बस अड्डों में जिला के अलावा बाहरी राज्यों से प्रतिदिन सैंकड़ों यात्री गुजरते हैं। नाहन बस अड्डा जिला मुख्यालय में होने के चलते यहां काफी भीड़ रहती है। सफाई व्यवस्था सही न होने के चलते लोगों को समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। वहीं, पांवटा साहिब बस अड्डा उत्तराखंड के साथ सीमा पर है। ऐसे में यह जिला व प्रदेश का प्रवेशद्वार भी है। अंशित शर्मा क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम नाहन ने बताया कि हाल ही में निगम के डीएम ने जिला के बस अड्डों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान बस अड्डा नाहन में सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई। जिसके बाद सुलभ कंपनी को नोटिस जारी किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।