{"_id":"6905e73cdea935fa1b0e67bc","slug":"video-mishika-and-mahima-tomar-of-manpur-devda-school-won-the-folk-dance-competition-2025-11-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"नाहन: मानपुर देवड़ा स्कूल की मिशिका और महिमा तोमर ने जीती लोक नृत्य स्पर्धा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नाहन: मानपुर देवड़ा स्कूल की मिशिका और महिमा तोमर ने जीती लोक नृत्य स्पर्धा
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में जिला स्तरीय रंगोत्सव का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ डॉक्टर अनुपम गुप्ता (ओएसडी ) कार्यालय जिला प्रारंभिक शिक्षा नाहन की ओर से मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला समन्वयक कला उत्सव/ रंगोत्सव डॉ. मुनेश शर्मा ने बताया कि रंगोत्सव प्रतियोगिताओं में लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिला स्तरीय कला उत्सव और रंग उत्सव प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले सभी विद्यार्थी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे जोकि जिला चंबा में 6 नवंबर से 8 नवंबर को आयोजित की जाएंगी। प्रारंभिक स्तर की प्रतियोगिताओं में कैलीग्राफी में प्रथम स्थान अक्षित शर्मा राजकीय प्राथमिक पाठशाला कफोटा और द्वितीय स्थान हर्षित ठाकुर राजकीय प्राथमिक पाठशाला छवेता बादल सराहा ने प्राप्त किया। गया कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभी राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुंजन मथानिया पांवटा साहिब और द्वितीय स्थान हिमानी चौहान राजकीय केंद्रीय पाठशाला कफोटा ने प्राप्त किया। लोक नृत्य प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान मिशिका और महिमा तोमर राजकीय प्राथमिक पाठशाला मानपुर देवड़ा और द्वितीय स्थान राजकीय प्राथमिक पाठशाला मोगीनंद की कृतिका ठाकुर और वृष्टि तोमर ने प्राप्त किया। उच्च प्रारंभिक स्तर पर भी तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 2डी पेंटिंग में प्रथम स्थान प्रियांशी शर्मा पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग और द्वितीय स्थान प्रांजल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन द्वारा प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुष्का और अंकित राजकीय माध्यमिक पाठशाला चाकला और द्वितीय स्थान रिया और सिमरन राजकीय माध्यमिक पाठशाला धामन ने प्राप्त किया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब गर्ल्स स्कूल की सोनम ने और द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा की सोनाक्षी शर्मा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन डॉ. अनुपम गुप्ता ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।