{"_id":"696756f4ed8b50aa69042237","slug":"video-sirmaur-makar-sankranti-festival-celebrated-with-devotion-and-enthusiasm-across-the-district-2026-01-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"सिरमौर: जिलाभर में श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया मकर संक्रांति पर्व, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिरमौर: जिलाभर में श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया मकर संक्रांति पर्व, देखें वीडियो
मकर संक्रांति का पर्व बुधवार को जिले में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। दिनभर यहां मंदिरों में लोगों की भीड़ लगी रही। लोगों ने गुड़, तिल, शुद्ध घी, मूंगफली, रेवड़ी, गजक व उड़द की खिचड़ी सहित गर्म वस्त्रों का दान किया। रेणुका विकास बोर्ड के सौजन्य से रेणुकाजी तीर्थ के मंदिर परिसर में हवन-यज्ञ का आयोजन हुआ। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी व बोर्ड के अध्यक्ष विनय कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूर्णाहुति डाली। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा करने के साथ ही पवित्र रेणुका झील में पवित्र स्नान किया। ऐसा कहा जाता है कि जो लोग किसी कारण से रेणुका मेले के दौरान देवताओं के दर्शनों से वंचित रह जाते हैं, वह मकर संक्रांति के दिन देवताओं के दर्शन कर सकते हैं।
भगवान परशुराम के पिता महाऋषि जमदग्नि की पावन तपोस्थली तपे के टीले पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने महर्षि जमदग्नि के अखंड व पवित्र धूने की विभूति को अपने मस्तक पर लगाकर दीर्घायु की कामना की। वहीं रेणुकाजी तीर्थ में स्थित श्रीनिर्वाण आश्रम में अखंड रामायण पाठ के संपूर्ण होने पर श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी का भंडारा लगाया गया। हरिपुरधार के प्रसिद्ध मां भंगायनी मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। प्रदेश सहित पंजाब, हरियाणा व दिल्ली से माता के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु हरिपुरधार पहुंचे। क्षेत्र के अन्य मंदिरों बढ़ोल के माता बिजाई मंदिर, पंजाह के कुचियाट मंदिर, नैनीधार के शिव मंदिर, द्राबिल के महासू मंदिर, नौहराधार के गेलियों के शिरगुल मंदिर व धारटीधार क्षेत्र के प्रसिद्ध ला देवी मंदिर, सैनधार के कोटला मोलर में गणेश मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
रेणुकाजी तीर्थ के विकास व सौंदर्यकरण के प्रयास जारी: विनय
रेणुकाजी के विधायक विनय कुमार ने क्षेत्र वासियों को मकर संक्रांति के पावन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि रेणुकाजी तीर्थ के विकास व सौंदर्यीकरण के प्रयास निरंतर जारी है। इसे लेकर लोगों से सुझाव भी आमंत्रित किया जा रहे हैं ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि रेणुकाजी तीर्थ में महिला स्नान घाट के जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर है इसके बनने से महिला श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी। इसके बाद स्नान घाट का विस्तार किया जाएगा। इस मौके पर रेणुका विकास बोर्ड के सीईओ भरत सिंह ठाकुर, सदस्य इंद्र प्रकाश गोयल, कमल, मोहन लाल व इंद्र सिंह सहित बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।