Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Sirmour News
›
Sirmour A flurry of development projects in Bankala Panchayat; the MLA inaugurated and laid the foundation stones for several projects
{"_id":"696a1bbaecf8bfe9b40dab13","slug":"video-sirmour-a-flurry-of-development-projects-in-bankala-panchayat-the-mla-inaugurated-and-laid-the-foundation-stones-for-several-projects-2026-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: बनकला पंचायत में विकास कार्यों की झड़ी, विधायक ने किया उद्घाटन व शिलान्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: बनकला पंचायत में विकास कार्यों की झड़ी, विधायक ने किया उद्घाटन व शिलान्यास
विधानसभा क्षेत्र नाहन की पंचायत बनकला में शुक्रवार को विकास कार्यों को नई गति मिली। विधायक अजय सोलंकी ने एक ही दिन में क्षेत्र में शिक्षा एवं संपर्क मार्गों से जुड़े कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। विधायक ने इस दौरान कून गांव में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त कमरों का उद्घाटन किया गया। साथ ही मक्कड़वाली खड्ड से माध्यमिक पाठशाला कून तक 650 मीटर लंबे संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया गया, जो 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय में शैक्षणिक सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से 3 नए कमरों तथा 2 शौचालयों के निर्माण की घोषणा भी की गई। इसके अतिरिक्त पंचायत बनकला के अंतर्गत भूड़पुर से प्राथमिक पाठशाला भूड़पुर तक लगभग 1.5 किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग का भी शिलान्यास किया गया। यह सड़क 90 लाख की लागत से निर्मित होगी, जिससे क्षेत्रवासियों, विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा प्राप्त होगी। लोगों को संबोधित करते हुए अजय सोलंकी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, शिक्षा एवं बुनियादी ढांचे से जुड़े विकास कार्य उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं और जनहित से जुड़े ऐसे कार्य भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों के लिए वह सदैव तैयार रहते हैं। इसमें किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ज्ञान चंद, रामस्वरूप, प्रताप, संजीव शर्मा, राय सिंह, राजेश, रामगोपाल, कश्मीर, संदीप, कुलदीप, अमर सिंह, शौकीन चंद, जयकिशोर, सोहन लाल, जगदीश चंद, राजकुमार, कमल कुमार, हितेश, ग्राम पंचायत प्रधान रजनी देवी, एसएमसी अध्यक्ष रीना देवी, राम आसरा, मेहर चंद, सुरेश चंद, मोहर सिंह, धनी राम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।