Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Sirmour News
›
Sirmour As winter approaches the education department is on high alert regarding the safety of children in schools and has issued these instructions
{"_id":"6941671137dab90b320f1697","slug":"video-sirmour-as-winter-approaches-the-education-department-is-on-high-alert-regarding-the-safety-of-children-in-schools-and-has-issued-these-instructions-2025-12-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: सर्दियों के दस्तक देते ही स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर शिक्षा विभाग अलर्ट, दिए ये निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: सर्दियों के दस्तक देते ही स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर शिक्षा विभाग अलर्ट, दिए ये निर्देश
सर्दियों के दस्तक देते ही स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर शिक्षा विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करके स्कूलों में बच्चों को ठंड से बचाव के लिए उपयुक्त प्रबंध करने के लिए एडवाइजरी जारी की है। खंड शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक राजीव ठाकुर ने बताया कि सर्दियों के कारण विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा और देखभाल के लिए उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा की अगुवाई में एक अहम बैठक हुई थी। इसमें उपायुक्त ने सर्दियों में बच्चों की सुरक्षा करने के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। सउन्होंने कहा कि स्कूलों में यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि सर्दियों के मौसम में बच्चों ने घर से आते समय गर्म कपड़ों के साथ मफलर, टोपी और दस्ताने जरूर पहने हों ताकि सर्दी से बचाव हो सके। यही नहीं, स्कूल वर्दी के नीचे थर्मल या गर्म इनर जरूर पहना हो ताकि बच्चे को सर्दी न लगे। उपनिदेशक ने बच्चों को सर्दी में गर्म व पोष्टिक आहार मिले इसके लिए शिक्षकों को बच्चों के अभिभावकों को भी जागरूक करने के निर्देश दिये हैं, ताकि बच्चे सुबह के नााश्ते में गुड और ड्राई फू्रटस का सेवन करें। एडवाइजरी में बच्चों को घर में बना टमाटर सूप, वेजिटैबल सूप या चिकन सूप देने और हरी सब्जियों खाने में शामिल करने की बात कही है। इसके अलावा बच्चों को सड़क में सुरक्षित रखने के लिए समूह में चलने, उनको यातायात नियमों का पालन करवाने और घना कोहरा होने के चलते उनको घर भेजने के लिए वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है। इसके अलावा कोहरा होने पर आपातकालीन योजना तैयार करने के भी निर्देश दिये हैं ताकि उनको कोहरा कम होने तक स्कूल में ही रोका जा सके। उपनिदेशक राजीव ठाकुर ने कहा कि इन आदेशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वह बच्चों को स्कूल भेजने से पहले ठंड से बचाव के सभी उपाय सुनिश्चित करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।