Hindi News
›
Video
›
Uttarakhand
›
Tehri News
›
Several trees were cut down under the guise of obtaining a No Objection Certificate NOC Narendra Nagar tehri
{"_id":"6941131c125c29347106a431","slug":"video-several-trees-were-cut-down-under-the-guise-of-obtaining-a-no-objection-certificate-noc-narendra-nagar-tehri-2025-12-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"एनओसी की आड़ में काट दिए कई पेड़, नरेंद्रनगर डिविजन का मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एनओसी की आड़ में काट दिए कई पेड़, नरेंद्रनगर डिविजन का मामला
आगराखाल के गण डांडा नामे तोक में पावर ट्रांसमिशन का टावर लगाने को मिली एनओसी की आड़ में जंगल का अवैध कटान की आशंका जताई जा रही है। केंद्र सरकार के वन मंत्रालय से नरेंद्रनगर वन प्रभाग में 70 हेक्टेयर में कुल एक हजार पेड़ काटने एनओसी दी गई है लेकिन जिस तरह से गण डांडा में लकड़ियों के ढेर लगे हैं। आगराखाल से एक किमी दूर गण डांडा के जंगल में पिछले एक माह से बांज, बुरांश और चीड़ के पेड़ काटे जा रहे हैं। पावर ट्रांसमिशन का टावर लगाने के लिए पेड़ काटे जा रहे हैं। इसके लिए वन विभाग से एनओसी ली गई है लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि एनओसी की आड़ में अवैध रूप से जंगल काटकर लकड़ी की तस्करी की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है। भैंतण क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य दयाल सिंह रावत ने बताया कि गण डांडा के जंगल में पिछले एक महीने से जंगल काटा जा रहा है। नरेंद्रनगर वन प्रभाग में 70 हेक्टेयर में एक हजार पेड़ों की एनओसी है लेकिन जिस तरह से गण डांडा के जंगल में लकड़ियों के ढेर लगे हैं उस स्थिति में वहीं पर एक हजार से ज्यादा बांज, बुरांश और चीड़ के पेड़ काटे जाने की आशंका है। उन्होंने बताया कि लकड़ियों से भरे करीब 50 से अधिक ट्रक जे जाए गए हैं। अभी मौके पर दर्जनों ट्रक लकड़ी उपलब्ध है। इस मौके पर पहुंचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि वहां लकड़ियों के ढेर बता रहे हैं कि निश्चित रूप से अवैध कटान किया जा रहा है। उन्होंने वन विभाग से इस मामले की जांच कर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। पावर ग्रिड के टावर लगाने के लिए केंद्र सरकार के वन मंत्रालय से टिहरी, नरेंद्रनगर और देहरादून में 10 हजार पेड़ हटाने की एनओसी दी गई है। नरेंद्रनगर वन प्रभाग में ही 70 हेक्टेयर जमीन पर एक हजार पेड़ों की एनओसी है। वन निगम चिह्नित पेड़ों का ही पातन कर रहा है। बावजूद ज्यादा पेड़ काटे जाने की आशंका है तो इसकी जांच की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।