Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Sirmour News
›
Sirmour Harshvardhan Chauhan said that the youth of the state are becoming self-reliant by receiving skill-based education
{"_id":"69736fa711d2a7e1150b2c22","slug":"video-sirmour-harshvardhan-chauhan-said-that-the-youth-of-the-state-are-becoming-self-reliant-by-receiving-skill-based-education-2026-01-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: हर्षवर्धन चौहान बोले- कौशल आधारित शिक्षा प्राप्त कर प्रदेश के युवा हो रहे आत्मनिर्भर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: हर्षवर्धन चौहान बोले- कौशल आधारित शिक्षा प्राप्त कर प्रदेश के युवा हो रहे आत्मनिर्भर
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शिलाई में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उद्योग मंत्री ने दीक्षांत प्राप्त कर रहे सभी प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए कहा कि आज का युग कौशल आधारित शिक्षा का है। केवल डिग्री ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक ज्ञान और तकनीकी दक्षता ही युवाओं को आत्मनिर्भर बनाती है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से आईटीआई संस्थानों को सुदृढ़ कर रही है तथा आधुनिक तकनीक के अनुरूप पाठ्यक्रम लागू किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कौशल दीक्षांत समारोह न केवल विद्यार्थियों के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार स्थानीय युवाओं को उद्योगों से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उद्योग मंत्री ने प्रशिक्षुओं से आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण उपरांत नौकरी के साथ-साथ स्वरोजगार की दिशा में भी कदम बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा स्टार्टअप, एमएसएमई तथा स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से युवाओं को वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित नल जल मित्र योजना के तहत आईटीआई शिलाई में 30 जल रक्षक व मल्टी टास्क वर्कर्स ने 45 दिनों का सफलतापूर्क प्रशिक्षण प्राप्त किया। इन परीक्षार्थीयों को प्रमाणपत्र व मार्कशीट वितरित की गई। उद्योग मंत्री ने समारोह के दौरान विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित भी किया गया। प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया और संस्थान की उपलब्धियों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि आईटीआई शिलाई क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी एवं व्यावसायिक कौशल प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार और रोजगार के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में 3 व्यवसायों में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमें 88 परीक्षार्थी प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 2024-25 में इस संस्थान से 68 परीक्षार्थीयों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जिन्हें आज कौशल दीक्षांत समारोह में उद्योग मंत्री द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान परीक्षार्थीयों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, एसडीएम शिलाई जसपाल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति प्रदीप चौहान, बीडीओ रवि जोशी, बीडीसी सदस्य रमेश नेगी, निदेशक एसआईडीसी रमेश देसाईक, पूर्व जिला परिषद सदस्य रणजीत नेगी, ओएसडी अत्तर राणा, जगत नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।