{"_id":"6922a6962b3989b22d04d645","slug":"video-sirmour-sai-devotees-took-out-a-palanquin-procession-with-great-pomp-in-nahan-2025-11-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: नाहन में साईं प्रेमियों ने धूमधाम से निकाली पालकी शोभा यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: नाहन में साईं प्रेमियों ने धूमधाम से निकाली पालकी शोभा यात्रा
श्री सत्य साईं बाबा की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य पर नाहन में भव्य पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। श्री सत्य साईं सेवा संगठन नाहन द्वारा निकाली गई इस पालकी शोभा यात्रा में शहर के सैंकड़ों साईं प्रेमियों ने भाग लिया। शोभा यात्रा, साईं हॉल से शुरू हुई। जो रानीताल, पक्का तालाब, गुन्नुघाट, बड़ा चौंक, छोटा चौंक, कच्चा टैंक आदि क्षेत्रों से होती हुई वापस साई हॉल पहुंच कर समाप्त हुई। जहां पर साई प्रेमियों को प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा के दौरान खास यह रहा कि सभी साईं प्रेमी एक कतार के रूप में आगे बढ़ते नजर आए। जिस कारण शहर में किसी को भी यातायात असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। बच्चों से लेकर बड़ोंं तक सभी कतारबद्ध होकर इस शोभा यात्रा में शामिल रहे। शोभा यात्रा में कई स्कूलों के बच्चे भी साईं के रंग में रंगे नजर आए। शोभा यात्रा से पूर्व सार्इं हाल में भजन कीर्तन भी किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों, महिलाओं व पुरुषों ने श्रद्धा से भाग लिया और भजन-कीर्तन किया। श्री सत्य साई सेवा संगठन के अध्यक्ष प्रो. अमर सिंह चौहान ने बताया कि भगवान श्री सत्य साई बाबा की 100वीं पावन जयंती पर समिति की ओर से कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें प्रभात फेरी, लक्ष्य अर्चना, हवन यज्ञ, पारिवारिक व महिला भजन, विद्यालय सेवा, अस्पताल सेवा, बाल विकास कार्यक्रम, विशेष भजन, भाषण स्पर्धा एवं जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र, स्वेटर, जुराब, जूते, पाठय एवं लेखन सामग्री वितरण करना आदि कार्य शामिल हैं। शनिवार को निकाली पालकी शोभा यात्रा में प्रो. अमर सिंह चौहान, वेद प्रकाश गुरूजी, डा. सुरेश जोशी, रजनी, डा. राजन कौशल, अशोक विक्रम, सत्यम शर्मा, सहित सैकड़ों साई प्रेमी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।