{"_id":"6910884a496b9ae4b3031974","slug":"video-sirmour-students-in-nahan-showed-eagerness-to-get-atul-maheshwari-scholarship-2025-11-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: नाहन में विद्यार्थियों में दिखी अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति पाने की ललक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: नाहन में विद्यार्थियों में दिखी अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति पाने की ललक
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रविवार को आयोजित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2025 देने के लिए विद्यार्थियों ने भारी उत्साह दिखाया। प्रतिष्ठित एसवीएन स्कूल नाहन परीक्षा केंद्र में जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए 70 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी। विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों में भी बच्चों की परीक्षा के लिए काफी उत्सुकता दिखी। जिले के नाहन, सतौन, शिलाई, सिरमौरी ताल, नैनीधार, ददाहू, तारूवाला, पांवटा, भरोग बनेड़ी, बनेठी आदि क्षेत्रों से आए नौवीं के 17, दसवीं के 16, 11वीं के 17 और 12वीं के 20 बच्चों ने यह परीक्षा दी। परीक्षा में 70 बच्चों ने भाग लिया। परीक्षा सुबह ठीक 11:00 बजे शुरू हुई जो दोपहर 12:30 बजे तक चली। इस मौके पर अभिभावकों ने अमर उजाला फाउंडेशन की इस छात्रवृति परीक्षा की सराहना की। इससे पूर्व बच्चों को परीक्षा के लिए अपना कक्ष और सीट ढूंढने के लिए किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की सुविधा के लिए मुख्य गेट और प्रत्येक कमरे के बाहर सीटिंग प्लॉन की सूची चस्पां की हुई थी। यही नहीं, प्रत्येक डेस्क पर भी रोल नंबर अंकित किए गए थे, ताकि बच्चे को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत पेश न हो। इस अवसर पर स्थानीय एसवीएन स्कूल नाहन से प्रधानाचार्य कुंदन सिंह ठाकुर, शिक्षक प्रमिलदत्त, योगेश चौहान व संतोष ने उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की। प्रधानाचार्य कुंदन सिंह ठाकुर ने कहा कि अमर उजाला का यह प्रयास बहुत सराहनीय है। इससे बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर अनुभव भी हासिल होगा। ददाहू से आई वंदना, तनिशा, शिलाई से आई स्वाति, किरण, सतौन से पारूल समेत वंशिका, करण, रमन, पायल शर्मा ने बताया कि प्रश्न पत्र न ज्यादा सरल और न ज्यादा मुश्किल रहा। परीक्षा देकर नया अनुभव प्राप्त हुआ। इस परीक्षा को देकर स्कूल व प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए आत्मविश्वास बढ़ा है। पांवटा साहिब से आई मदीहा अंसारी ने कहा कि गणित के सवाल अंग्रेजी में भी होने चाहिए थे। वो अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई कर रही हैं, इसलिए गणित के सवालों की भाषा समझने में दिक्कत आई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।