Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Balrampur police arrested eight people in the Dhananjay Jewellers robbery case
{"_id":"691034b0b5231d93ba01131d","slug":"video-balrampur-police-arrested-eight-people-in-the-dhananjay-jewellers-robbery-case-2025-11-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"सात दिन में लूटकांड का पर्दाफाश: बलरामपुर पुलिस ने आठ को पकड़ा, धनंजय ज्वेलर्स में हुई थी 50 लाख की चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सात दिन में लूटकांड का पर्दाफाश: बलरामपुर पुलिस ने आठ को पकड़ा, धनंजय ज्वेलर्स में हुई थी 50 लाख की चोरी
दहेजवार चौक स्थित धनंजय ज्वेलर्स में 30-31 अक्टूबर 2025 की रात हुई बड़ी चोरी का बलरामपुर पुलिस ने मात्र 7 दिनों में पर्दाफाश कर दिया है। इस प्रकरण में 4 शातिर चोरों सहित चोरी का माल खरीदने वाले 4 सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोना 234 ग्राम, चाँदी 12 किलोग्राम, नगद 3.50 लाख रुपये, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, दो सेकंड हैंड आईफोन सहित करीब 50 लाख की संपत्ति बरामद की है।
घटना की सूचना पर थाना कोतवाली बलरामपुर में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक झा के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम गठित की गई।
टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी व स्थानीय सूचना तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान की। मुख्य आरोपी शिव कुमार लांजा राम (18 वर्ष), सूरज सिंह (19 वर्ष), वेद सिंह (21 वर्ष) एवं सूर्या गिरी (19 वर्ष) को सीतापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात स्वीकारते हुए बताया कि उन्होंने चोरी किए गए जेवरात को राजेश अग्रवाल (40 वर्ष), बादल दास (22 वर्ष), अजीत (25 वर्ष) एवं अंबिकापुर निवासी रोशन सोनी (24 वर्ष) संचालक स्वर्ण महल ज्वेलर्स को बेचा था।
रोशन सोनी द्वारा चोरी किए गए सोने-चांदी को गलाकर अंबिकापुर के अन्य ज्वेलर्स को बेचा गया था। पुलिस ने सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया है। जांच में यह भी सामने आया है कि यही गिरोह 22 अक्टूबर 2025 को सूरजपुर के एक ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी में भी शामिल था। एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। बलरामपुर पुलिस की यह कार्रवाई उसकी सतर्कता, तकनीकी दक्षता और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।