{"_id":"66cc5d00b2ad2aa95a0779b2","slug":"piles-of-dirt-in-4-and-8-wards-of-santoshgarh-una-news-c-93-1-una1002-131603-2024-08-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una News: संतोषगढ़ के चार और आठ वार्ड में गंदगी के ढेर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: संतोषगढ़ के चार और आठ वार्ड में गंदगी के ढेर
शिमला ब्यूरो
Updated Mon, 26 Aug 2024 11:57 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी संतोषगढ़ (ऊना)। स्थानीय राजकीय बाल प्राथमिक स्कूल के पीछे वार्ड चार में निर्माणाधीन नाला साथ लगती वार्ड आठ की आबादी के लिए आफत बन गया है। नाले के निर्माण से वार्ड चार और आठ में गंदगी के अंबार लग गए हैं। गंदगी से अब दोनों वार्डों के लोगों को बीमारी का डर सताने लगा है। यहां के बाशिंदों ने समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद संतोषगढ़ से गुहार लगाई है। गंदगी की बदबू से परेशान स्थानीय बाशिंदों सुरेश कुमार, संजीव वर्मा, सतनाम सैनी, रामलाल फौजी, सूरज सैनी, पुन्नू, कर्ण आदि का कहना है कि वार्ड चार के क्षेत्र में ऊंचे एवं खुले नाले का निर्माण किया जा रहा है जबकि आगे वार्ड आठ की तरफ नाला उससे कम गहराई का है। नाले का निर्माण मापदंड के तहत नहीं बनाया जा रहा है। यही वजह है कि काली मिट्टीनुमा गंदगी लोगों के घरों के बाहर जमा हो गई है। इस गंदगी की बदबू से स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो चुका है। नगर परिषद के संबंधित पार्षदों, अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष से अपील है कि इस गंदगी से निजात दिलाई जाए। नगर परिषद संतोषगढ़ के उपाध्यक्ष रजनीश चब्बा ने कहा कि समस्या के बारे में स्थानीय वार्ड के बाशिंदों ने उन्हें अवगत नहीं करवाया है। अभी समस्या का पता चला है। इसका जल्द समाधान करवाया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।