{"_id":"66f2b6c908908695ac029073","slug":"video-accident-on-santoshgarh-nagar-road-17-year-old-youth-dies-tragically-incident-captured-on-cctv","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : संतोषगढ़ नगर रोड पर हादसा, 17 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, घटना सीसीटीवी में कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : संतोषगढ़ नगर रोड पर हादसा, 17 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, घटना सीसीटीवी में कैद
संतोषगढ़ नगर परिषद में पुराने बस अड्डे के समीप संतोषगढ़ नगर रोड पर 17 वर्षीय युवक अनिकेत की ट्राली से टकराने पर मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान अनीकेत पुत्र सतीश कुमार निवासी गांव बैंसपुर, तहसील नंगल, जिला रोपड़ पंजाब के रूप में हुई है। संतोषगढ़ पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीकेत वीरभद्र चौक की तरफ से बड़ी तेज रफ्तार में अपनी स्कूटी पर आ रहा था, उसने ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करके आगे निकलने की कोशिश की। नंगल की तरफ से आ रहे टैंकर को देखकर अनीकेत घबरा गया व उसकी स्कूटी फिसलकर गिर गई। स्कूटी पर से गिरते ही अनीकेत का सिर ट्राली के पिछले टायर के नीचे आकर दब गया। जिससे अनीकेत की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ट्रैक्टर का चालक मौक़े पर से फरार हो गया। उसके बाद जब मृतक युवक की स्थानीय लोगों द्वारा तलाशी ली गई तो उसकी जेब से निकले आधार कार्ड के द्वारा युवक की पहचान की जा सकी। जिसके बाद उसके गांव में सूचित किया गया और थोड़ी ही देर बाद मृतक युवक के परिजन मौका स्थल पर पहुंचे। जवान बेटे की मृत्यु से आहत परिजनों ने गुस्से में आकर चक्का जाम कर दिया व अनीकेत की लाश को सड़क के बीचों-बीच रखकर विलाप करने लगे। थोड़े समय के पश्चात पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों के समझाए जाने पर लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया एसपी ऊना राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक की मृत्यु हो जाने पर परिजनों में रोज व्यापक तथा जिस पर उन्होंने कुछ समय के लिए सड़क पर जाम लगाया था लेकिन बाद में समझे जाने पर उन्होंने लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया एसपी ऊना ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि अनिकेत काफी तेज रफ्तार से ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने लगा एवं आगे से अचानक आए हुए टैंकर को देखकर घबराकर जिससे उसका सिर जो है वह एकदम ट्राली के पिछले टायर के नीचे आकर दब गया। जिसकी मौके पर ही उसकी तुरंत मृत्यु हो गई। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्जी कर मामले की आगामी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।