{"_id":"66460618e80c385b2e0b6fa4","slug":"video-himachal-express-train-arrived-five-hours-late-passengers-upset","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पांच घंटे देरी से पहुंची हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन, यात्री हुए परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पांच घंटे देरी से पहुंची हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन, यात्री हुए परेशान
किसान आंदोलन का खामियाजा यात्रियों को लगातार भुगतना पड़ रहा है। दिल्ली, अंबाला होकर वाया चंडीगढ़ आ रही ट्रेनें देरी से गंतव्य पहुंच रही हैं। गुरुवार को दिल्ली से ऊना रेलवे स्टेशन हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन लगभग पांच घंटे 26 मिनट की देरी से पहुंची। दिल्ली की ओर से आए यात्रियों को अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए भी देरी हुई। हालांकि इससे पूर्व भी कई ट्रेनें देरी से यहां पहुंची हैं। यह क्रम कुछ दिन के अंतराल में देखने में आ रहा है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात को दिल्ली से हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय रात्रि 11:06 बजे से तीन मिनट की देरी से 11:09 बजे चली। लेकिन वाया चंडीगढ़ होकर पंजाब के मोरिंडा स्टेशन पर पहुंचने तक लगभग पांच घंटे लेट हो चुकी थी। यही क्रम ऊना रेलवे स्टेशन तक भी इस ट्रेन का जारी रहा। यहां स्टेशन पर हिमाचल एक्सप्रेस गुरुवार सुबह 06:40 बजे न पहुंच कर दोपहर 12:06 बजे पहुंची। इसके बाद अंब-अंदौरा व दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पर भी इसी देरी से पहुंची। यहां रेलवे स्टेशनों से यात्री आगे घरों तक देरी से पहुंचे। पंजाब-हरियाणा सीमा पर अंबाला के नजदीक शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है। बीते कई दिन से जारी प्रदर्शन का सीधा प्रभाव ट्रेनों पर पड़ रहा है। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार हिमाचल एक्सप्रेस गुरुवार को ऊना में पांच घंटे से ज्यादा देरी से पहुंची है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।